PM Kisan Samman Nidhi: हर साल देश में कई नई योजनाओं को लॉन्च किया जाता है। वहीं पुरानी योजनाओं में भी जरूरत पड़ने पर बदलाव किया जाता है। केंद्र सरकार की शहरी और ग्रामीण इलाकों में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना का मकसद किसानों की आमदनी दोगुना करना है। ऐसे में किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। इससे देश के 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हो रहा है। 13किश्तों में किसानों को फायदा मिल चुका है। देश के किसान 14वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।