PM Kisan Yojana: देश में ज्यादातर किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है। बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्हें फसल का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चलाती है। इसी तरह की एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) है। इस योजना के तहत अब तक किसानों को 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। कहा जा रहा है कि 14वीं किश्त भी किसानों के अकाउंट में अगले महीने तक आ सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना सरकार के लिए सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। देश के करोड़ों किसानों को इस योजना का फायदा मिल रहा है। लेकिन सवाल ये है कि क्या पिता की खेती पर बेटे को फायदा मिल सकता है?
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को किश्तों में जारी किए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। केंद्र सरकार की ओर से साल में तीन किश्तें जारी की जाती है। हर एक किश्त में 4 महीने में जारी की जाती है।
क्या पिता की खेती पर बेटे को मिलेंगे पैसे?
अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। लिहाजा पिता के नाम की खेती करने पर बेटे को पैसे नहीं मिलेंगे। पीएम किसान योजना के तहत परिवार के किसी एक सदस्य को फायदा मिलता है। अगर बेटे को पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे चाहिए तो उन्हें सबसे पहले खेती अपने नाम कराना पड़ेगा। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। भले ही वो किसानी भी करते हों। इसके साथ ही 10,000 रुपये से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले रिटायर्ट कर्मचारियों को भी इसका फायदा नहीं मिलेगा।
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
सरकार ने किसानों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इन किसानों को मिलता है फायदा
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन सभी किसानों को मिलता है जो अपनी जमीन के मालिक हैं। इस योजना की कुछ शर्तें हैं जैसे किसानों के पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरूरी है। किसान सरकारी नौकरी न करता हो और इनकम टैक्स न भरता हो। यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है। नियमों के मुताबिक, योजना का लाभ परिवार के एक ही सदस्य को मिल सकता है।
बिना e-KYC के नहीं मिलेंगे पैसे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फायदा उठाने के लिए e-KYC बेहद जरूरी है। बिना इसके 14वीं किश्त का फायदा नहीं मिलेगा। e-KYC नहीं कराने के चलते बहुत से किसानों की 13वीं किश्त अटक गई है। ऐसे में अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराया है तो सम्मान निधि का फायदा नहीं मिलेगा।
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें। फिर 'सर्च' पर क्लिक करें।
अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP मिलेगा।
'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें।
OTP दर्ज करें और एंटर दबाएं।
पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई।