PM Kisan Yojana: देश के किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है। ऐसे ही केंद्र सरकार की बेहद अहम पीएम किसान सम्मान निधि है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए कुछ शर्तें जोड़ी गई हैं। इसमें बहुत से अपात्र किसान भी इस योजना का फायदा उठा रहे हैं। अपात्र किसानों से सरकार पैसों की वसूली भी कर रही है। साथ ही उन्हें योजना से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। अगर आप इस योजना को सरेंडर करना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है।