PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की किश्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब तक इस योजना की 13 किश्तों में फायदा मिल चुका है। जल्द ही योजना की 14वीं किश्त (14th installment) किसानों को मिलने वाली है। माना जा रहा है कि मई महीने में सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान (PM Kisan Yojana) का पैसा डाल सकती है। इस बार कुछ किसानों को 2,000 रुपये के बजाय 4,000 रुपये मिल सकते हैं। देश के किसानों की आमदनी दोगुना बढ़ाने के लिए सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की शुरुआत की है।