Asia Cup 2025: दुबई में चल रहे एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दो मैचों में करारी शिकस्त दी है। इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और महान क्रिकेटर इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति पर तीखा व्यंग्य किया है। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान टीम भारत को तभी हरा सकती है, जब PCB प्रमुख मोहसिन नकवी और आर्मी चीफ आसिम मुनीर पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने उतरें।