Get App

Imran Khan: आर्मी चीफ और मोहसिन नकवी को करनी होगी ओपनिंग, तभी मिलेगी भारत के खिलाफ पाकिस्तान को जीत, इमरान खान का तीखा तंज

Imran Khan: इमरान खान का यह बयान सिर्फ क्रिकेट के लिए नहीं था, बल्कि इसके पीछे गहरा राजनीतिक संदर्भ भी है। इमरान 72 साल के हैं और अगस्त 2023 से ही कई मामलों में जेल में बंद हैं। वह आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर फरवरी 2024 के आम चुनावों में अपनी पार्टी, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के जनादेश को चुराने का आरोप लगाते रहे हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 10:49 AM
Imran Khan: आर्मी चीफ और मोहसिन नकवी को करनी होगी ओपनिंग, तभी मिलेगी भारत के खिलाफ पाकिस्तान को जीत, इमरान खान का तीखा तंज
एशिया कप 2025 शुरू होने के बाद से ही पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी भी सवालों के घेरे में हैं

Asia Cup 2025: दुबई में चल रहे एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दो मैचों में करारी शिकस्त दी है। इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और महान क्रिकेटर इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति पर तीखा व्यंग्य किया है। इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान टीम भारत को तभी हरा सकती है, जब PCB प्रमुख मोहसिन नकवी और आर्मी चीफ आसिम मुनीर पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने उतरें।

'आर्मी चीफ और नकवी को करनी होगी ओपनिंग'

पीटीआई समाचार एजेंसी के अनुसार, सोमवार को इमरान खान की बहन अलीमा खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बयान दिया। इमरान ने व्यंग्य करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अगर भारत से जीतना है तो पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी और आर्मी चीफ आसिम मुनीर को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि टीम को जीत दिलाने के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को ऑन-फील्ड अंपायर की भूमिका निभानी पड़ेगी।

क्रिकेट के जरिए पाक आर्मी और PCB पर साधा निशाना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें