PM Kisan Samman Nidhi: अपात्र किसान लिस्ट से हुए बाहर, सरकार ने शुरू की कार्रवाई, चेक करें आपका नाम है या नहीं

PM Kisan Samman Nidhi: लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी पात्र किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता रहेहगा। इस बीच जिन लोगों ने गलत तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे हड़प लिए हैं। सरकार उनसे वसूली की तैयारी कर रही है। ऐसे में आप चेक करना जरूरी है कि कहीं आपको भी पैसे वापस करने का नोटिस तो नहीं मिल गया

अपडेटेड Feb 14, 2023 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों को 12 किश्तों में पैसे मुहैया कराए जा चुके हैं। किसान अब 13 वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत कई अपात्र किसान फायदा उठा रहे थे। इनका लिस्ट से नाम हटा दिया गया है। सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों को लाभ मिलता रहेगा। इसलिए इस बजट में कोई कटौती नहीं की गई है।

यूनियन बजट 2023 के अनुमान के मुताबिक, पीएम किसान योजना का आवंटन 8,000 करोड़ रुपये कम हो गया है। यह उस समय कौटती की गई है, जब किसान इस योजना के लिए आवंटन में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे थे।

सालाना मिलते हैं 6000 रुपये


बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। किसानों को ये पैसे सालाना आधार पर तीन किश्तों में दिए जाते हैं। हर एक किश्त में 2,000 रुपये मिलते हैं। साल भर में कुल 3 किश्तों में पैसे दिए जाते हैं। इस योजना के तहत किसानों के अकाउंट में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। सरकार का कहना है कि सरकार सभी किसानों को वेरिफिकेशन कर रही है। इस लिस्ट में मृतक किसानों समेत अपात्र किसानों को लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, सभी पात्र किसानों को लाभ मिलता रहेगा। इसका मतलब ये हुआ कि बजट में जो कटौती की गई है। उसका इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

PM Kisan Yojana: इस राज्य के किसानों को हो गई बल्ले-बल्ले, सालाना मिलते हैं 10000 रुपये, ऐसे उठाएं फायदा

6000 रुपये से ज्यादा पैसे बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं

सीतारमण ने लोकसभा विपक्षी दलों से कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में काफी डेटा का अपडेशन (updation) का काम चल रहा है। कृषि मंत्रालय की ओर से डुप्लीकेशन की जांच की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सभी लाभार्थी किसानों को इसका फायदा मिलता रहेगा। वहीं बजट के पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत राशि बढ़ा सकती है। इस मामले में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर (Narendra Tomar) ने कहा कि पीएम किसान के तहत सालान 6000 रुपये से राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नही था।

इन किसानों की बढ़ी इनकम

वित्त मंत्री ने कहा कि किसानों की इनकम दोगुना करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि SBI की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ राज्यों के किसानों की इनकम साल 2018 के मुकाबले 2022 में दोगुना हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि कर्नाटक में कपास किसानों और महाराष्ट्र में सोयाबीन किसानों की इनकम दोगुनी हो गई है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Feb 14, 2023 11:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।