PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों को 12 किश्तों में पैसे मुहैया कराए जा चुके हैं। किसान अब 13 वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार का कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत कई अपात्र किसान फायदा उठा रहे थे। इनका लिस्ट से नाम हटा दिया गया है। सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों को लाभ मिलता रहेगा। इसलिए इस बजट में कोई कटौती नहीं की गई है।