PM Kisan Samman Nidhi: इन किसानों को लौटाना होगा पैसे, जानिए कैसे करें ऑनलाइन रिफंड

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। सरकार की ओर से 3 किश्तों में दिए जाते हैं। ऐसे अगर आपने पीएम किसान योजना का फायदा गलत तरीके से उठाया है तो सरकार कार्रवाई कर सकती है। इसके पहले ही आप ऑनलाइन रिफंड कर सकते हैं

अपडेटेड Dec 18, 2022 पर 2:46 PM
Story continues below Advertisement
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर 4 महीने में 2,000 रुपये दिए जाते हैं

PM Kisan Samman Nidhi: देश के किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए सरकार समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है। ऐसी ही एक सरकारी योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yoajana) है। इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को ध्यान में रखकर किया है। कई ऐसे किसान हैं जो गलत तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्हें ये पैसे वापस करना पड़ेगा। सरकार गलत तरीके से सम्मान निधि का फायदा उठाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। सरकार नोटिस जारी कर उनसे पैसे वसूल रही है।

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहते किसानों को सालाना 6000 रुपये मुहैया कराए जाते हैं। ये पैसे किसानों को 3 किश्तों में दिए जाते हैं। अब तक किसानों को 12 किश्तों के पैसे मिल चुके हैं। देश के किसान 13वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इन लोगों को नहीं मिलता लाभ


पीएम किसान सम्मान निधि योजना के मुताबिक, पति-पत्नि दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ (PM Kisan Benefits) नहीं उठा सकते हैं। इसके अलावा किसान परिवार में कोई टैक्स देता है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। यानी पति या पत्नी में से कोई पिछले साल इनकम टैक्स भरा है तो उन्हें इस योजाना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं अगर कोई किसान किसी दूसरे किसान से जमीन लेकर किराए पर खेती करते हैं। तब ऐसी स्थिति में उसे भी योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। पीएम किसान में लैंड की ओनरशिप जरूरी है। वहीं अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा।

Post Office की यह स्कीम कर देगी मालामाल, टैक्स छूट का भी मिलता है फायदा

कैसे करें पैसे वापस?

पीएम किसान योजना का लाभ अगर आपने भी गलत तरीके से लिया है। तब ऐसी स्थिति में ऑनलाइन तरीके से रिफंड कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा। किसान पोर्टल पर जाने के बाद आपको दाईं तरफ थोड़ा नीचे एक ऑप्शन दिखेगा। जिसका नाम 'रिफंड ऑनलाइन' है। आपको इस पर क्लिक करना है। अब आपके सामने दो विकल्प आएंगे। जिसमें पहले वाले में तब क्लिक करें जब आप किश्त के पैसे वापस कर चुके हैं।

इसके बाद आपको आगे बढ़ते हुए अपना 12 अंकों का आधार नंबर, 10 अंकों का मोबाइल नंबर या अपने बैंक खाते का अकाउंट नंबर यहां दर्ज करना है। अब आपको स्क्रीन पर एक टेक्सट नजर आएगा। जिसे भरें और गेट डेटा पर क्लिक कर दें।

अब आपको देखना है कि अगर स्क्रीन पर आपके सामने रिफंड का अमाउंट आ रहा है, तो आपको ये पैसे लौटाने होंगे। आप यहीं से इन्हें लौटा सकते हैं। वहीं, अगर स्क्रीन पर आपको 'You are not eligible for any refund Amount' का मैसेज दिख रहा है, तो यानी आपको कोई पैसे नहीं लौटाने हैं क्योंकि आप योजना के लिए पात्र हैं।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Dec 18, 2022 2:25 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।