J-K Terror Attacks: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले पर पीएम मोदी की बड़ी बैठक, NSA समेत शीर्ष अधिकारी रहे मौजूद

J-K Terror Attacks: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विभिन्न जिलों के वन क्षेत्रों में गुरुवार को व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी

अपडेटेड Jun 13, 2024 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement
J-K Terror Attacks: पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से भी बात की

Jammu And Kashmir Terror Attacks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (13 जून) को जम्मू-कश्मीर में हुए ताजा आतंकी हमले पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इसमें NSA समेत विभिन्न एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिलहुए। इस दौरान पीएम को हालात की पूरी जानकारी दी गई, जहां चार दिन के अंदर चार आतंकी हमले हो चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और अन्य अधिकारियों के साथ गुरुवार शाम जम्मू-कश्मीर में हालात की समीक्षा की। इस दौरान सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी प्रयासों पर ध्यान केंद्रित किया गया।

उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती पर चर्चा की और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के साथ स्थानीय प्रशासन के प्रयासों का आकलन किया। रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की और सुरक्षा बलों की तैनाती और आतंकवाद विरोधी अभियानों पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा से भी बात की और जम्मू-कश्मीर में हालात का जायजा लिया। भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री को स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई।


केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विभिन्न जिलों के वन क्षेत्रों में गुरुवार को व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर जम्मू के बाहरी इलाके नरवाल बाईपास क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।

4 दिन में 4 आतंकी हमला

पिछले चार दिनों में आतंकवादियों ने रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में 4 जगहों पर आतंकी हमले किए। इन हमलों में 9 तीर्थयात्रियों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गई। जबकि 7 सुरक्षाकर्मी समेत कई अन्य घायल हो गए। कठुआ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी भी मारे गए और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।

पीटीआई के अनुसार, सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने गुरुवार सुबह डोडा जिले में गंडोह के कोटा टॉप, चट्टागल्ला और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान फिर से शुरू किया, जहां मंगलवार और बुधवार को आतंकवादियों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों सहित 7 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने बुधवार को जिले में दो हमलों में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे और उनकी गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

20 लाख रुपये इनाम घोषित

इससे पहले पुलिस ने रविवार को रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए हमले में शामिल 1 आतंकवादी पर 20 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित किया था और उसका स्केच भी जारी किया था। इस हमले में 9 लोग मारे गए थे और 41 घायल हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि रियासी और राजौरी जिले में तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी के स्केच से मिलते-जुलते चेहरे वाले एक शख्स को दोपहर में रियासी में एक बस से हिरासत में लिया गया और उसे पूछताछ के लिए ले जाया गया।

कई जिलों में अलर्ट

उन्होंने बताया कि राजौरी के नौशेरा और पास के पुंछ में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकी खतरे के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद कठुआ, सांबा और जम्मू जिलों में भी सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। कठुआ में मंगलवार रात से शुरू हुई और 15 घंटे से अधिक समय तक चली भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इस अभियान में CRPF के एक जवान की भी मौत हो गई थी, जबकि एक नागरिक घायल हो गया।

ये भी पढ़ें- Delhi water crisis: दिल्ली को पानी देने पर हिमाचल का यू-टर्न, SC ने AAP सरकार को यमुना बोर्ड जाने को कहा

पुलिस ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी कर जम्मू क्षेत्र के निवासियों से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की आवाजाही के बारे में सतर्क रहने का आग्रह किया था। राजौरी और जम्मू जिलों के कुछ हिस्सों में आतंकी खतरे की आशंका जताने वाली खुफिया सूचनाओं के बाद यह एडवाइजरी जारी किया गया।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jun 13, 2024 4:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।