Get App

पीएम मोदी के पास कितनी है संपत्ति, जानिए पैसों का कहां करते हैं निवेश

प्रधानमंत्री की अचल संपत्तियों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। मोदी के नाम पर गांधीनगर के सेक्टर-1 में 3531 वर्ग फुट का एक प्लॉट है जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपये है। उनके पास कोई कार नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2022 पर 11:28 AM
पीएम मोदी के पास कितनी है संपत्ति, जानिए पैसों का कहां करते हैं निवेश
साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कोई संपत्ति नहीं खरीदी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हस्तियों में शामिल हैं। ऐसे में बहुत से लोग उनके राजनीतिक जीवन से लेकर पारिवारिक जीवन तक से जुड़ी तमाम जानकारी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। अगर आप भी पीएम मोदी की संपत्ति के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं। पीएम मोदी ने खुद ही अपनी संपत्ति की घोषणा की है। दरअसल, अब प्रधानमंत्री और उनके सभी कैबिनेट को एसेट की घोषणा करना अनिवार्य हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2.85 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों के मालिक हैं। पिछले साल 2019 में पीएम मोदी की संपत्ति 2.49 करोड़ रुपये की थी। अब 30 जून 2020 तक मोदी की संपत्ति में 36 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

पीएम मोदी ने कहां किया निवेश

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल संपत्ति सवा तीन करोड़ रुपए के आसपास है। साल 2021 में सामने आई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की कुल संपत्ति में 22 लाख रुपये का इजाफा हुआ है, जो अब 3.07 करोड़ रुपये हो गई है। जबकि पिछले साल पीएम मोदी की कुल संपत्ति की नेट वर्थ 2.85 करोड़ रुपए थी। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के पास एक राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, जिसकी कीमत 8.9 लाख रुपए है। इसके साथ ही 1.5 लाख रुपए की कीमत वाले जीवन बीमा पॉलिसियां और एलएंडटी इन्फ्रास्ट्रक्चर के बॉन्ड हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें