प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (20 जून 2024) से 2 दिन के जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंच रहे हैं। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला कश्मीर दौरा है। इसे दो चुनावों के बीच एक अहम कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। चुनाव आयोग सितंबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने तैयारियां कर रहा है। ऐसे में पीएम मोदी का यहां जाना और योग दिवस जैसे इंटरनेशनल इवेंट में शामिल होना पॉजिटिव संकेत माने जा रहे हैं। पीएम मोदी यहां 80 से ज्यागा विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 21 जून को पीएम मोदी डल झील के किनारे योगा करेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ करीब 7000 से ज्यादा लोग योगा करेंगे।
PM मोदी 20 जून को शाम करीब 6 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (Sheri Kashmir International Convention Centre - SKICC) में 'एम्पावरिंग यूथ, ट्रांसफॉर्मिंग जम्मू-कश्मीर' (Empowering Youth, Transforming J&K) इवेंट में शामिल होंगे। साथ ही 1500 करोड़ के 84 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
पीएम मोदी के दौरे पर बढ़ाई गई सुरक्षा
जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकी हमले को देखते हुए श्रीनगर और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की ओर से मॉक ड्रिल किया गया है। श्रीनगर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पीएम मोदी के आगमन से पहले पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप पूरे इलाके में कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं। शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सैकड़ों सुरक्षाकर्मी मोबाइल सुरक्षा बंकरों (mobile security bunkers) पर तैनात हैं। पुलिस के मुताबिक ड्रोन रूल्स, 2021 के नियम 24(2) के तहत श्रीनगर को तत्काल प्रभाव से ड्रोन और क्वाडकॉप्टर के लिए टेम्परेरी रेड जोन घोषित किया गया है। इस जोन में ड्रोन उड़ाने पर केस दर्ज हो सकता है।
1500 करोड़ के 84 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को जम्मू-कश्मीर का दौरे पर युवाओं को सशक्त बनाने के मकसद से सड़क, जलापूर्ति, हायर एजुकेशन से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। 1800 करोड़ की लागत वाले जेकेसीआईपी, चेनानी-पटनीटॉप-नाशरी खंड, इंडस्ट्रियल एस्टेट, 6 गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे। यह प्रोजेक्ट जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों के 90 ब्लॉकों में लागू होगा। जिससे 15 लाख लोगों के जरिए 3 लाख परिवारों तक प्रोजेक्ट का फायदा मिलेगा।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में होंगे शामिल
पीएम मोदी 21 जून को सुबह 6:30 बजे श्रीनगर के SKICC में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम इस मौके पर सभा को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान अच्छी सेहत और योग के फायदों पर वो रोशनी डालेंगे। साल 2015 से पीएम मोदी ने देश में योग के महत्व को बढ़ाने में अहम योगदान दिया है। 2023 में पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क में योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। बता दें कि 10 साल पहले 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून के दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। तब से इसे अलग-अलग थीम पर मनाया जा रहा है। 2024 के लिए योग दिवस की थीम - योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी रखी गई है।