Get App

PM Modi UAE Visit: PM मोदी का आज से दो दिवसीय UAE दौरा, अबू धाबी में मंदिर का करेंगे उद्घाटन, देखिए पूरा शेड्यूल

PM Modi UAE Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (13 फरवरा 2024) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी अबू धाबी में एक हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2024 पर 10:27 AM
PM Modi UAE Visit: PM मोदी का आज से दो दिवसीय UAE दौरा, अबू धाबी में मंदिर का करेंगे उद्घाटन, देखिए पूरा शेड्यूल
PM Modi UAE Visit: साल 2015 के बाद पीएम मोदी का UAE का दौरा सातवीं बार है।

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (13 फरवरी 2024) से संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates -UAE) की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा 2015 के बाद से संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan) के साथ द्विपक्षीय मीटिंग (bilateral meeting) करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा, विस्तारित और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। साथ ही आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

यहां देखिए पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम

13 फरवरी का संभावित शेड्यूल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें