PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (13 फरवरी 2024) से संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates -UAE) की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा 2015 के बाद से संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan) के साथ द्विपक्षीय मीटिंग (bilateral meeting) करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।