प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को नई राष्ट्रीय लॉजिस्टिक नीति (National Logistics Policy) को लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर की चुनौतियों का समाधान देने वाली, अंतिम छोर तक डिलिवरी की गति बढ़ाने और कंपनियों/उद्यमियों के लिए पैसों की बचत करने वाली है। इस पॉलिसी से बिजनेसों की लॉजिस्टिक लागत मौजूदा 13-14 फीसदी से घटकर सिंगल अंक में आने का अनुमान है।