PM Modi West Bengal Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 मार्च 2024) पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगात दी। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देश के पहले अंडरवाटर मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कवि सुभाष मेट्रो, माझेरहाट मेट्रो, कोच्चि मेट्रो, आगरा मेट्रो, मेरठ-आरआरटीएस सेक्शन, पुणे मेट्रो, एस्प्लेनेड मेट्रो-कोलकाता से मेट्रो रेलवे सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। पानी के अंदर बनी मेट्रो सुरंग इंजीनियरिंग की एक शानदार उपलब्धि है। यह हुगली नदी के नीचे 16.6 किलोमीटर लंबी है।
