Get App

PM Modi Visit Varanasi: पीएम मोदी ने काशी में आंख के अस्पताल का किया उद्धाटन, राकेश झुनझुनवाला को किया याद

PM Modi Visit Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आई हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में संबोधन के दौरान कहा कि मैं इस नेत्र अस्पताल को देखकर आया हूं। एक प्रकार से यह आध्यात्मिक और आधुनिकता का संगम है। उन्होंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में गरीबों को इलाज मिलेगा। यह अस्पताल यहां के युवाओं के लिए भी नए अवसर लेकर आया है। यहां के अनेकों लोगों को काम मिलेगा

अपडेटेड Oct 20, 2024 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Visit Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का उद्घाटन किया

PM Narendra Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (20 अक्टूबर) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक आंखों के अस्पताल का उद्घाटन किया। इससे काशी में बड़ी संख्या में गरीबों को इलाज मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी रविवार सुबह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सबसे पहले आरजे शंकर नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां आरजे शंकर नेत्र चिकित्सालय में प्रवेश किया जो कांची मठ से संचालित होता है। उन्होंने कांची के शंकराचार्य से मुलाकात भी की। पीएम मोदी ने काशी में एक रोड शो किया।

इसके पहले प्रधानमंत्री ने पूर्व शंकराचार्य की प्रतिमा के समक्ष जाकर दर्शन-पूजन किया जिसके बाद फीता काटकर नेत्र अस्पताल का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

संस्था से जुड़े लोगों के अनुसार इस आई अस्पताल से पूर्वी उत्तर प्रदेश के 20 जिलों के अलावा बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों के मरीजों को सुविधा देने का लक्ष्य रखा गया है। कांची मठ से संचालित यह देश में 14वां अस्पताल है। पीएम मोदी ने इस दौरान सीएम योगी की उपस्थिति में वाराणसी से राष्ट्र को 6,700 करोड़ रुपये की 23 विकास परियोजनाओं की सौगात दी।


सलाना 30 हजार मरीजों का होगा फ्री इलाज

संस्था के लोगों के अनुसार यहां प्रतिवर्ष 30 हजार मरीजों की आंखों के नि:शुल्क ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। इससे पहले, प्रधानमंत्री यहां लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया। काशीवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से स्वागत किया।

पीएम मोदी रविवार को अपने दौरे के दौरान 6,100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे जिनमें कई हवाई अड्डों से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री, लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रनवे के विस्तार, एक नए टर्मिनल भवन के निर्माण और अन्य संबद्ध कार्यों की आधारशिला रखेंगे।

पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि मैं इस नेत्र अस्पताल को देखकर आया हूं। एक प्रकार से यह आध्यात्मिक और आधुनिकता का संगम है। यहां बड़ी संख्या में गरीबों को इलाज मिलेगा। यह अस्पताल यहां के युवाओं के लिए भी नए अवसर लेकर आया है। उन्होंने कहा कि यहां के अनेकों लोगों को काम मिलेगा। यहां मेडिकल छात्रा इंटर्नशिप और प्रैक्टिस कर पाएंगे। सपोर्ट स्टाफ के रूप में भी यहां के अनेको लोगों को काम मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि काशी की पहचान अनंतकाल से धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में रही है। उन्होंने कहा कि अब काशी, यूपी के, पूर्वाचल के बड़े आरोग्य केंद्र, हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज आरोग्य से जुड़ी भारत की रणनीति के पांच स्तंभ हैं- प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, यानी बीमारी होने से पहले का बचाव। समय पर बीमारी की जांच। मुफ्त और सस्ता इलाज, सस्ती दवाएं। छोटे शहरों में अच्छा इलाज, डॉक्टरों की कमी दूर करना और स्वास्थ्य सेवा में टेक्नॉलॉजी का विस्तार शामिल है।

राकेश झुनझुनवाला को किया याद

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान दिग्गज दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज के दिन मेरे मित्र राकेश झुनझुनवाला को याद करना बहुत स्वाभाविक है। व्यापार जगत में उनकी एक छवि से तो दुनिया परिचित है और दुनिया उनकी चर्चा भी बहुत करती है लेकिन वे सेवा कार्यों से कैसे जुड़े थे वो आज दिखाई देता है।"

ये भी पढ़ें- Ekta Kapoor: एकता कपूर पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज, 'गंदी बात' पर कानूनी पचड़े में फंसीं मशहूर प्रोड्यूसर

दरअसल, अस्पताल उद्घाटन समारोह में राकेश झुनझुनवाला का परिवार भी मौजूद था। रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने जिस शंकर अस्पताल का उद्घाटन किया उसकी स्थापना में स्वर्गीय राकेश झुनझुनवाला द्वारा दिए गए दान की अहम भूमिका है। समारोह में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला मौजूद थीं।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 20, 2024 5:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।