प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (15 सितंबर) रविवर को झारखंड के जमशेदपुर दौरे पर हैं। पीएम मोदी टाटा नगर रेलवे स्टेशन पर 6 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के जमेशदपुर के टाटानगर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के टाटानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र बांटे। उन्होंने लाभार्थियों को सहायता की पहली किश्त भी जारी कर दी है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज झारखंड को विकास का नया आशीर्वाद मिला है। 6 नई वंदे भारत ट्रेनें, 650 करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएं, यात्रा सुविधाओं का विस्तार और इसके साथ हजारों लोगों को पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर, मैं झारखंड की जनता को इन सभी विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं।
आदिवासी, गरीब देश की पहली प्राथमिकता में हैं – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब देश की प्राथमिकता देश का गरीब है। अब देश की प्राथमिकता देश का आदिवासी है। अब देश की प्राथमिकता देश का दलित, वंचित और पिछड़ा समाज है। अब देश की प्राथमिकता महिलाएं हैं, युवा हैं, किसान हैं।
मधुपुर बाईपास लाइन की रखी आधारशिला
इसके अलावा पीएम मोदी देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री कुरकुरा-कनारोअन दोहरीकरण परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित कर दिया। यह बंडामुंडा-रांची सिंगल लाइन खंड का हिस्सा है और रांची, मुरी और चंद्रपुरा स्टेशनों के रास्ते राउरकेला-गोमोह मार्ग का हिस्सा है। प्रधानमंत्री मोदी जिन छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे उनमें भागलपुर-दुमका-हावड़ा, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी, राउरकेला-हावड़ा और ब्रह्मपुर-टाटानगर वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं। ये अत्याधुनिक ट्रेनें इन रूटों पर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएंगी और लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी। उनकी यात्रा में समय भी बचेगा। इन ट्रेनों के जरिए देवघर में बैद्यनाथ धाम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, कोलकाता में कालीघाट और बेलूर मठ जैसे धार्मिक स्थलों तक तीर्थयात्रियों को जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी।
पीएम की सुरक्षा में 5,000 जवानों की तैनाती
पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में आतंकवाद निरोधी दस्ते की टीम के अलावा 5000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गई है। कार्यक्रम को लेकर 115 इंस्पेक्टर, 650 सब इंस्पेक्टर और एएसआई, 250 सशस्त्र बल, यातायात व्यवस्था के लिए 100 अतिरिक्त जवान, बीडीडीएस की दो टीम, आतंकवाद निरोधी दस्ता की तीन टीम, टीयर गैस की दो टीम और दो कंपनी रैप की तैनाती की गई है।
पीएम के कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत पार्टी के सांसद-विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे।