प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज 26 फरवरी को सुबह 10:30 बजे को राजधानी दिल्ली में देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल कार्यक्रम ‘भारत टेक्स 2024 (Bharat Tex 2024)’ का उद्घाटन करेंगे। यह देश में ग्लोबल स्तर का आयोजित होने वाला अब तक का सबसे बड़ा टेक्सटाइल इवेंट्स (Textiles Events) होगा। यह इवेंट्स भारत मंडपम में होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, "'भारत टेक्स 2024’का आयोजन 26-29 फरवरी, 2024 के दौरान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के 5F विजन से प्रेरणा लेते हुए, इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन के जरिए फार्म (खेती) से लेकर फॉरेन (विदेश) पर समग्र रूप से ध्यान दिया जाएगा, जो कंपड़ों से जुड़े पूरे वैल्यू चेन को कवर करता है। यह आयोजन टेक्सटाइल सेक्टर में भारत की शक्ति को दिखाएगा और ग्लोबल टेक्सटाइल महाशक्ति के रूप में भारत की स्थिति की पुष्टि करेगा।"
टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की सेक्रेटरी रचना शाह ने शुक्रवार को कहा कि 'भारत टेक्स' 22 लाख वर्ग फुट प्रदर्शनी क्षेत्र में फैला होगा। इसमें 100 देशों और 3,000 से अधिक व्यापार खरीदार भागीदारी करेंगे। उन्होंने कहा, "ब्रांड इंडिया को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के सामने पेश करने का यह हमारा प्रयास है। यह कपड़ों के क्षेत्र में हमारी पूरी ताकत को प्रदर्शित करेगा।”
कपड़ा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 46 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इनमें अंतरराष्ट्रीय भागीदारी भी शामिल है। शाह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कपड़ा मंत्रालय इस सेक्टर के लिए 10,683 करोड़ रुपये की प्रोडक्शन लिंक्ड इंनसेंटिव (PLI) स्कीम के प्रतिभागियों के साथ काम कर रहा है और उनकी हर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि टेक्सटाइल मिनिस्ट्री को PLI स्कीम का दायरा बढ़ाने के लिए इंडस्ट्री से कुछ सुझाव मिले हैं। अब तक मंजूर हो चुके सात पीएम-मित्र पार्कों में होने वाले निवेश और अनुमानित रोजगार सृजन पर उन्होंने कहा कि अगले 4-6 सालों में 70,000 करोड़ रुपये (प्रत्येक पार्क से 10,000 करोड़ रुपये) के निवेश की उम्मीद है। इससे करीब 20 लाख लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकता है।
चार दिनों तक चलने वाले ‘भारत टेक्स 2024’ कार्यक्रम में 65 से अधिक नॉलेज सेशन होंगे, जिसमें दुनिया भर के 100 से अधिक पैनलिस्ट इस सेक्टर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। ‘भारत टेक्स 2024’ में टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े छात्रों, बुनकरों, कारीगरों, ग्लोबल स्तर के सीईओ, नीति निर्माताओं के अलावा 3,500 से अधिक प्रदर्शकों, 100 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक खरीदारों और 40,000 से अधिक व्यापारियों के भागीदारी की उम्मीद है।