आज 13 जुलाई को मुंबई दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ₹29400 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 10 और 11 का विस्तार राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 5600 करोड़ रुपये लागत की मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का भी शुभारंभ करेंगे। नवी मुंबई के तुर्भे में कल्याण यार्ड रीमॉडलिंग और गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला भी रखेंगे

अपडेटेड Jul 13, 2024 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
PM मोदी 16,600 करोड़ रुपये के लागत वाले ठाणे बोरीवली टनल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानि 13 जुलाई, 2024 को मुंबई के दौरे पर होंगे। शाम करीब 5:30 बजे प्रधानमंत्री गोरेगांव, मुंबई में नेस्को एग्जीबीशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां वे 29,400 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे, उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे। ये प्रोजेक्ट सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र से जुड़े हैं। शाम करीब 7 बजे प्रधानमंत्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जी-ब्लॉक में इंडियन न्‍यूजपेपर सोसायटी (INS) सचिवालय का दौरा करेंगे और INS टावर्स का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री 16,600 करोड़ रुपये के लागत वाले ठाणे बोरीवली टनल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। ठाणे और बोरीवली के बीच यह ट्विन ट्यूब टनल संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नीचे से गुजरेगा। यह बोरीवली की तरफ वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और ठाणे की तरफ ठाणे घोड़बंदर रोड के बीच सीधा संपर्क स्थापित करेगा। प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 11.8 किलोमीटर है। इससे ठाणे से बोरीवली की यात्रा 12 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा समय में लगभग 1 घंटे की बचत होगी।

GMLR प्रोजेक्ट में सुरंग निर्माण कार्य की भी रखेंगे आधारशिला


प्रधानमंत्री गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड (GMLR) प्रोजेक्ट में सुरंग निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे, जिसकी लागत 6300 करोड़ रुपये से अधिक है। GMLR में गोरेगांव में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे तक सड़क संपर्क की परिकल्पना की गई है। GMLR की कुल लंबाई लगभग 6.65 किलोमीटर है। यह नवी मुंबई में नए प्रस्तावित हवाई अड्डे और पुणे मुंबई एक्सप्रेसवे के साथ पश्चिमी उपनगरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

प्रधानमंत्री नवी मुंबई के तुर्भे में कल्याण यार्ड रीमॉडलिंग और गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल की आधारशिला भी रखेंगे। कल्याण यार्ड लंबी दूरी और उपनगरीय यातायात को अलग करने में मदद करेगा। रीमॉडलिंग से यार्ड की क्षमता बढ़ेगी और अधिक ट्रेनें खड़ी हो सकेंगी, जिससे भीड़भाड़ कम होगी और ट्रेन संचालन की क्षमता में सुधार होगा। नवी मुंबई में गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल 32600 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बनाया जाएगा। यह स्थानीय लोगों को रोजगार के अतिरिक्त अवसर प्रदान करेगा और सीमेंट और अन्य वस्तुओं को रखने के लिए एक अतिरिक्त टर्मिनल के रूप में काम करेगा।

Assembly By-Poll Result Live: 7 राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू

इन नए प्लेटफॉर्म्स का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर नए प्लेटफॉर्म और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 10 और 11 का विस्तार राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर नए लंबे प्लेटफॉर्म पर लंबी ट्रेनें खड़ी हो सकती हैं, जिससे प्रत्येक ट्रेन में अधिक यात्री बैठ सकेंगे और बढ़ते यातायात को संभालने के लिए स्टेशन की क्षमता में सुधार होगा। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 10 और 11 को कवर शेड और वॉशेबल एप्रन के साथ 382 मीटर तक बढ़ाया गया है। इससे ट्रेनों में 24 कोच तक बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी।

प्रधानमंत्री लगभग 5600 करोड़ रुपये लागत की मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना का भी शुभारंभ करेंगे। यह एक परिवर्तनकारी इंटर्नशिप प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य 18 से 30 वर्ष की आयु के युवाओं को कौशल विकास और उद्योग में अनुभव के अवसर प्रदान करके युवा बेरोजगारी को दूर करना है।

Bengaluru Metro में कदम रखना मुश्किल, वर्क फ्रॉम होम खत्म होने से जबरदस्त भीड़, जानिए कब चलेंगी नई ट्रेनें

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Jul 13, 2024 8:44 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।