बिहार में अश्लील भोजपुरी गानों पर प्रशासन सख्त हो गया है। अब सार्वजनिक स्थानों, बसों, ट्रकों और ऑटो-रिक्शा में ऐसे गाने बजाने पर कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर सभी आईजी, डीआईजी और रेलवे पुलिस को निर्देश दिया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य पुलिस मुख्यालय ने एक पत्र में कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों, बसों, ट्रकों और ऑटो-रिक्शा में अश्लील गाने बजाने वालों पर केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होगी।
अश्लील गानें बजाने पर होगी कार्रवाई
ऐसी जगहों पर अश्लील गाना बजाने वालों पर IPC 2023 की धारा 296/79 समेत अन्य धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जाए। पहले भी कई बार अश्लील गानों पर रोक लगाने की मांग उठी थी, लेकिन अब सरकार ने इस पर सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। होली के मौके पर राज्य में कई जगहों पर अश्लील गानों बजाए जाते हैं, इस बार ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।
डबल मीनिंग भोजपुरी गानों पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ने पत्र में लिखा कि, अश्लील गाने महिलाओं को असहज करते हैं और बच्चों पर गलत असर डालते हैं। एडीजी ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर ऐसे मामलों में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में आगे कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों, बसों, ट्रकों और समारोहों में ऐसे गाने बजने से महिलाओं को शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। बता दें कि बिहार में पिछले काफी समय से भोजपुरी गानों में अश्लीलता का मुद्दा कई बार उठ चुका है।
बीजेपी प्रवक्ता ने की तारीफ
लोगों का कहना है कि कुछ भोजपुरी गायक अपने गानों में अश्लील शब्दों, दोहरे अर्थों, और महिलाओं के खिलाफ अपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। होली जैसे त्योहारों के समय इन गानों के बारे में और भी सतर्क रहने की जरूरत है। कई समाजिक वर्गों ने ऐसे गानों का विरोध किया है और सोशल मीडिया पर इन्हें अपलोड करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कदम उठाने का आदेश दिया गया है। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने महिला दिवस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय की तारीफ करते हुए कहा कि भोजपुरी, जो आम जनता की भाषा है, में द्विअर्थी गाने बनाने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी, यह एक स्वागत योग्य कदम है।