Ajay Mishra Teni Updates: राहुल गांधी ने लोकसभा में की अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग, गृह राज्य मंत्री को बताया 'क्रिमिनल'

कांग्रेस सांसद ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा क्रिमिनल हैं, जिनको तुरंत हटाया जाना चाहिए

अपडेटेड Dec 16, 2021 पर 1:24 PM
Story continues below Advertisement
दूसरी तरफ सरकार मंत्री अजय मिश्रा को हटाने के मूड में नहीं दिख रही है

Lakhimpur Kheri Ajay Mishra Teni Updates: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में विशेष जांच दल (SIT) के अदालत में दिए गए आवेदन की पृष्ठभूमि में गुरुवार को लोकसभा में कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी (Ajay Kumar Mishra Teni) को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

अजय मिश्रा को हटाने के मूड में नहीं सरकार

कांग्रेस सांसद ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा क्रिमिनल हैं, जिनको तुरंत हटाया जाना चाहिए। हालांकि, दूसरी तरफ सरकार मंत्री अजय मिश्रा को हटाने के मूड में नहीं दिख रही है।


Virat Kohli vs BCCI: पढ़िए, वनडे कप्तान के रूप में बर्खास्त होने से लेकर विराट कोहली के विस्फोटक प्रेस कॉन्फेंस तक की पूरी टाइमलाइन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जब प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय से संबंधित उनका सूचीबद्ध पूरक सवाल पूछने के लिए कहा तो कांग्रेस नेता ने लखीमपुर खीरी की हिंसा का मामला उठाया और आरोप लगाया कि मिश्रा इस घटना में शामिल हैं।

'लखीमपुर खीरी हिंसा में शामिल हैं मंत्री'

केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में जो हत्या हुई है, उसमें मंत्री शामिल हैं। उस बारे में चर्चा होनी चाहिए। सजा होनी चाहिए...मंत्री को सरकार से निकाल देना चाहिए।

इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने राहुल से अपील की कि वह विषय से संबंधित सवाल ही पूछें। उन्होंने कहा कि आप वरिष्ठ सदस्य है। आप कहते हैं कि आपको बोलने का मौका नहीं मिलता। आपको पूरा मौका दे रहा हूं, आप विषय पर सवाल पूछिए। दूसरी तरफ, कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस मामले को लेकर आज भी नारेबाजी जारी रखी जिस कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई और प्रश्नकाल नहीं चल सका।

SIT रिपोर्ट को लेकर सदन में चर्चा की मांग

राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी मामले पर बुधवार को लोकसभा में कार्य स्थगन का नोटिस दिया था। नोटिस में उन्होंने सदन में नियत कामकाज स्थगित करने की मांग की थी और कहा था कि एसआईटी रिपोर्ट को लेकर सदन में चर्चा होनी चाहिए।

भारत में तेजी बढ़ रहे Omicron के मरीज, क्या दिसंबर के आखिरी में भयावह होगी स्थिति? डरा रही है ये भविष्यवाणी

आपको बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अब तक की छानबीन और साक्ष्यों के आधार पर दावा किया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' के बेटे और उसके सहयोगियों द्वारा जानबूझकर, सुनियोजित साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया।

8 लोगों की हुई थी मौत

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एसआईटी के मुख्य जांच निरीक्षक विद्याराम दिवाकर ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में दिए गए आवेदन में आरोपियों के विरुद्ध उपरोक्त आरोपों की धाराओं के तहत मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा मोनू और कुछ अन्य लोगों पर लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहे किसानों को जीप से कुचलने का आरोप है। इस घटना में और इसके बाद भड़की हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 16, 2021 1:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।