Get App

अरविंद केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे, हाई कोर्ट ने ED की याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला, जमानत पर फिलहाल रोक

दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाए जाने तक अरविंद केजरीवाल की जमानत के आदेश पर रोक लगा दी है। सोमवार या मंगलवार तक आदेश आ जाएगा। हाई कोर्ट ने वकील से सोमवार तक लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा है। ईडी ने शुक्रवार को ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में जोरदार हमला बोला। ED ने दिल्ली ट्रायल कोर्ट के आदेश को "गलत" और "एकतरफा" बताया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 21, 2024 पर 5:18 PM
अरविंद केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे, हाई कोर्ट ने ED की याचिका पर सुरक्षित रखा फैसला, जमानत पर फिलहाल रोक
Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे, हाई कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक

दिल्ली हाई कोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बहुत बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने ED की स्टे वाली याचिका पर अंतिम फैसला आने तक अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी है। केजरीवाल को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिल गई थी, लेकिन ED ने शुक्रवार को हाई कोर्ट में इसे चुनौती दी थी। अब हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि फैसला अगले हफ्ते आ सकता है।

दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुनाए जाने तक जमानत के आदेश पर रोक लगा दी है। सोमवार या मंगलवार तक आदेश आ जाएगा। हाई कोर्ट ने वकील से सोमवार तक लिखित दलीलें दाखिल करने को कहा है।

निचली अदालत के आदेश पर भड़की एजेंसी

प्रवर्तन निदेशालय और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट में आमने-सामने थे, क्योंकि सरकारी एजेंसी ने गुरुवार को ट्रायल कोर्ट की ओर से आम आदमी पार्टी प्रमुख को दी गई जमानत को चुनौती दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें