दिल्ली हाई कोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बहुत बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने ED की स्टे वाली याचिका पर अंतिम फैसला आने तक अरविंद केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी है। केजरीवाल को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत मिल गई थी, लेकिन ED ने शुक्रवार को हाई कोर्ट में इसे चुनौती दी थी। अब हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि फैसला अगले हफ्ते आ सकता है।