विपश्यना से निकलते ही अरविंद केजरीवाल ने BJP नेता के घर जाकर की मुलाकात, दिल्ली से पंजाब तक मची हलचल

शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब दौरे के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (15 मार्च) को अमृत्सर में बीजेपी नेता लक्षमी कांता चावला से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की

अपडेटेड Mar 15, 2025 पर 11:19 PM
Story continues below Advertisement
केजरीवाल के कदम से दिल्ली से पंजाब तक हलचल

दिल्ली विधानसभा में मिली करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब में काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल आप मुखिया, पंजाब में विपश्यना ध्यान कर रहे हैं।

इसी बीच शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने पंजाब दौरे के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है। अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (15 मार्च) को अमृत्सर में बीजेपी नेता लक्षमी कांता चावला से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।

केजरीवाल के कदम से दिल्ली से पंजाब तक हलचल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल 10 दिन की विपश्यना साधना के बाद वापस लौट आए हैं। विपश्यना खत्म करने के बाद वे सीधे अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने विधायक और पूर्व मंत्री डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्ज से मुलाकात की। हांलाकि आप मुखिया और बीजेपी नेता के बीच इस मुलाकात में राजनीतिक बातों पर चर्चा हुई या नहीं, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है। फिलहाल इस मुलाकात की चर्चा पंजाब से लेकर दिल्ली तक काफी है। माना जा रहा है कि जल्द ही संगठन में फेरबदल का ऐलान हो सकता है। 2022 में मिली भारी जीत जैसी लहर के बिना 2027 का पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ना होगा, इसलिए पार्टी नई रणनीति बना रही है।


दिल्ली के बाद अब पंजाब पर फोकस

वहीं जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल अमृतसर में विधायकों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक के बाद 18 मार्च को लुधियाना में एक बड़ी रैली होगी, जिसमें अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जनता को संबोधित करेंगे। इस रैली को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है, क्योंकि इससे पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को बल मिलेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।