Arvind Kejriwal News Update: पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सोमवार (15 अप्रैल) को तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात 'मुलाकात जंगले' में हुई, जो कांच की दीवार से विभाजित एक कमरा है। उन्होंने कहा कि मान और केजरीवाल ने इंटरकॉम के जरिए एक-दूसरे से बातचीत की। AAP प्रमुख दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में तिहाड़ की जेल नंबर दो में बंद हैं। हालांकि, इस नीति को वापस ले लिया गया है।