Get App

'कट्टर अपराधी जैसा सलूक...' केजरीवाल से मुलाकात के बाद भावुक हए भगवंत मान, यूजर्स पूछे- कहां गायब हैं राघव चड्ढा?

Delhi Liquor Policy Case: ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की पूरी साजिश में शामिल होने, नीति का मसौदा तैयार करने और लागू करने, दलालों को लाभ पहुंचाने और अंततः अनुसूचित अपराध से उत्पन्न आय के कुछ हिस्से का उपयोग करने का आरोप लगाया है

Akhileshअपडेटेड Apr 15, 2024 पर 3:40 PM
'कट्टर अपराधी जैसा सलूक...' केजरीवाल से मुलाकात के बाद भावुक हए भगवंत मान, यूजर्स पूछे- कहां गायब हैं राघव चड्ढा?
भगवंत मान ने आरोप लगाया कि AAP प्रमुख को आम सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं

Arvind Kejriwal News Update: पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सोमवार (15 अप्रैल) को तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात 'मुलाकात जंगले' में हुई, जो कांच की दीवार से विभाजित एक कमरा है। उन्होंने कहा कि मान और केजरीवाल ने इंटरकॉम के जरिए एक-दूसरे से बातचीत की। AAP प्रमुख दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में तिहाड़ की जेल नंबर दो में बंद हैं। हालांकि, इस नीति को वापस ले लिया गया है।

भगवंत मान ने आरोप लगाया कि AAP प्रमुख को वह सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं जो कट्टर अपराधियों को उपलब्ध होती हैं। मान ने कहा कि वह केजरीवाल से आधे घंटे के लिए मिले लेकिन उनके बीच एक कांच की दीवार थी। सीएम ने कह कि दोनों नेताओं के बीच फोन कॉल के जरिए बातचीत हुई। भगवंत मान ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के साथ कट्टर अपराधी जैसा सलूक किया जा रहा है।

तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा, "...आमने-सामने बात नहीं हुई। शीशा लगा हुआ था और हम एक-दूसरे से फोन पर बात कर रहे थे... अरविंद केजरीवाल जो एक कट्ट्रर ईमानदार है, जिसने पारदर्शिता की राजनीति शुरू की और भाजपा की राजनीति खत्म की उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है...अरविंद केजरीवाल एक सोच का नाम है। व्यक्ति को तो गिरफ्तार किया जा सकता है लेकिन सोच को आप कैसे गिरफ्तार करेंगे?"

भावुक हुए मान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें