दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) छठी बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश नहीं हुए। एजेंसी की तरफ से दिल्ली शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को छठा समन भेजकर आज यानी सोमवार (19 फरवरी) पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया था। आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं होंगे, क्योंकि एजेंसी का समन अवैध है।