Get App

Suba Hotels IPO: सुबा होटल्स का आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा, जानिए इस इश्यू के बारे में जरूरी बातें

सुबा होटल्स इश्यू में सिर्फ नए शेयर इश्यू करेगी। इस इश्यू में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल नहीं होगा। कंपनी प्रत्योक 10 रुपये के 67,99,200 नए शेयर इश्यू करेगी। कंपनी आईपीओ से आए पैसे का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च के लिए करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 9:05 PM
Suba Hotels IPO: सुबा होटल्स का आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा, जानिए इस इश्यू के बारे में जरूरी बातें
कंपनी आईपीओ में शेयरों का आवंटन 3 अक्टूबर को कर सकती है। कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 7 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

सुबा होटल्स का आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा। इसमें 1 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है। कंपनी ने शेयरों के लिए 105-11 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह इश्यू 26 सितंबर को खुला था। कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 21.29 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर इनवेस्टर्स से इश्यू को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने का असर ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों पर पड़ा है। कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई सेगमेंट में लिस्ट होंगे।

इस इश्यू में सिर्फ नए शेयर इश्यू करेगी कंपनी

Suba Hotles इश्यू में सिर्फ नए शेयर इश्यू करेगी। इस इश्यू में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल नहीं होगा। कंपनी प्रत्योक 10 रुपये के 67,99,200 नए शेयर इश्यू करेगी। कंपनी आईपीओ से आए पैसे का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च के लिए करेगी। कुछ पैसे का इस्तेमाल वह सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए भी करेगी। कंपनी एसेट-लाइट मॉडल पर ऑपरेट करती है।

कंपनी के पास देश के 50 शहरों में 88 होटल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें