सुबा होटल्स का आईपीओ 29 सितंबर को खुलेगा। इसमें 1 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है। कंपनी ने शेयरों के लिए 105-11 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह इश्यू 26 सितंबर को खुला था। कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 21.29 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एंकर इनवेस्टर्स से इश्यू को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने का असर ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों पर पड़ा है। कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई सेगमेंट में लिस्ट होंगे।