Assembly Election 2023: नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने शुक्रवार को कहा कि INDIA ब्लॉक ये सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरतेगा कि राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (MP) जैसे राज्यों में उसके गठबंधन सहयोगियों के बीच कोई विवाद न हो। खासकर उन राज्यों में, जहां कुछ महीनों में चुनाव होने हैं। उन्होंने बारामती में पत्रकारों से ये बात कही। अगले साल के आम चुनाव में BJP से मुकाबला करने के लिए दो दर्जन से ज्यादा विपक्षी दलों ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) का गठन किया है।