Azaan Row: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सोमवार को पुलिस को अतिरिक्त तौर पर संवेदनशील रहने की हिदायत दी। सीएम योगी ने दो टूक कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए, ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
