Get App

लाउडस्पीकर अजान विवाद: योगी ने कहा, माइक की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर ना आए

CM योगी ने कहा कि लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज उस परिसर से बाहर न आए, साथ ही अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2022 पर 6:03 PM
लाउडस्पीकर अजान विवाद: योगी ने कहा, माइक की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर ना आए
महाराष्ट्र के बाद अब UP में लाउडस्पीकर के लिए गाइडलाइंस जारी

Azaan Row: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सोमवार को पुलिस को अतिरिक्त तौर पर संवेदनशील रहने की हिदायत दी। सीएम योगी ने दो टूक कहा कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए, ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं होना चाहिए।

देश में जारी लाउडस्पीकर विवाद के बीच सीएम योगी ने सख्ती दिखाई है। सीएम योगी ने एक निर्देश जारी करते हुए कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों में लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता है, लेकिन इसकी आवाज परिसर के बाहर नहीं सुनी जानी चाहिए। साथ ही इससे दूसरों को असुविधा नहीं होनी चाहिए।

प्रशासन को शख्स निर्देश

एक सरकारी बयान के अनुसार, सीएम योगी ने कहा कि हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हो, इसके लिए स्थानीय जरूरतों के अनुसार सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। सीएम ने कहा कि शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं। माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता बरती जाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें