Gujarat: भूपेंद्र पटेल दोबारा चुने गए BJP विधायक दल के नेता, 12 दिसंबर को लेंगे CM पद की शपथ

गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों ने शनिवार को हुई बैठक में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को आधिकारिक रूप से पार्टी के विधायक दल का नेता चुना और वह दूसरी बार भी राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे

अपडेटेड Dec 10, 2022 पर 4:25 PM
Story continues below Advertisement
गुजरात की 182 विधानसभा सीट में से 156 सीट हासिल कर BJP ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है

गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों ने शनिवार को हुई बैठक में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को आधिकारिक रूप से पार्टी के विधायक दल का नेता चुना और वह दूसरी बार भी राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बीजेपी के गुजरात मुख्यालय 'कमलम' में हुई बैठक में पटेल को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता घोषित किया गया। BJP ने एक बयान में कहा, “नवनिर्वाचित विधायक आज 'कमलम' में मिले, जहां भूपेंद्र पटेल को गुजरात के चीफ मिनिस्टर (CM के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।”

पटेल ने शुक्रवार को दिया था इस्तीफा

पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे कैबिनेट के साथ राज्य में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ करने के लिए इस्तीफा दे दिया था। राज्य में BJP ने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों के तौर पर BJP के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा मौजूद रहे।

पटेल ने इस साल के चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार 1.92 लाख मतों से जीत हासिल की। पिछले साल सितंबर में उन्हें विजय रूपाणी की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया था।


भूपेंद्र पटेल को दोबारा CM चुने जाने के मौके पर विजय रूपाणी ने कहा, "आज BJP की संसदीय दल की बैठक हुई और इस बैठक में भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से नेता बनाया गया है। भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आने वाले 5 साल में गुजरात का और विकास होगा और यहां की जनता की अपेक्षा पूरी होगी।"

यह भी पढ़ें- IPO News: अगले हफ्ते एक साथ 4 इश्यू खुल रहे हैं, एक है शंकर शर्मा की फेवरेट कंपनी, आप किसमें निवेश करेंगे?

BJP को 182 में से 156 सीटों पर मिली जीत

गुजरात की 182 विधानसभा सीट में से 156 सीट हासिल कर BJP ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 2017 के विधानसभा चुनाव में BJP को 99 सीट मिली थीं।

12 दिसंबर को होगा शपथग्रहण

बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि नई सरकार का शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) के साथ-साथ BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। BJP के प्रदेश प्रमुख सी आर पाटिल ने कहा था कि भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे और नई सरकार का शपथग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 10, 2022 4:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।