Get App

Bihar News: 'हमारे साथ आएं, हम माफ कर देंगे': नीतीश कुमार को लालू यादव ने महागठबंधन में शामिल होने का दिया ऑफर

Bihar News: बिहार के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ। वो साथ आएं, मिलकर काम करेंगे। RJD सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ आते हैं, तो हम माफ कर देंगे। हालांकि लालू के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 4:04 PM
Story continues below Advertisement
Bihar News: RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ आते हैं, तो हम माफ कर देंगे

Bihar Politics News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'महागठबंधन' में शामिल होने का ऑफर दिया है। बिहार के पूर्व सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार अगर आते हैं तो साथ क्यों नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ। वो साथ आएं, मिलकर काम करेंगे। RJD सुप्रीमो ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे साथ आते हैं, तो हम माफ कर देंगे। हालांकि लालू के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हैं। वैसे तेजस्वी कुछ भी कहें लेकिन आरजेडी में लालू यादव का फैसला ही सर्वोपरि माना जाता है।

एक निजी चैनल से बातचीत में जब लालू से पत्रकार ने पूछा कि क्या नए साल पर नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हैं? इस पर RJD नेता ने कहा, "नीतीश के लिए हमारा दरवाजा तो खुला है, नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए। मुख्यमंत्री हैं...नीतीश आते हैं तो साथ काहे नहीं लेंगे? ले लेंगे साथ... नीतीश साथ में आएं, काम करें। नीतीश कुमार भाग जाते हैं, लेकिन हम सारी गलतियां माफ कर देंगे।"

इससे पहले तेजस्वी यादव ने बुधवार को दावा किया कि नए साल में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार की विदाई तय है। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मनोनीत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के उनके आवास से निकलने के तुरंत बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।


ऐसा माना जा रहा है कि यादव नए साल के दिन ही अपनी मां राबड़ी देवी के जन्मदिन को लेकर दिन में खान को आमंत्रित करने के लिए राजभवन गए थे। खान, पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी बंगले में करीब 45 मिनट तक रुके और बाद में राजभवन लौट आए।

खान के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले हुई इस मुलाकात को लेकर यादव ने पत्रकारों से कोई सवाल न करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक साल से भी कम समय में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वे किसी भी उठा-पटक के बारे में अटकलें न लगाएं।

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे ने शुरू की 'भारत गौरव ट्रेन', जानें किराया और शेड्यूल समेत सबकुछ

RJD नेता ने कहा, "ठंड बहुत है। खुद का बचाव जरूर करें, लेकिन कोई बेमतलब की अटकलें न लगाएं। नए साल में नई फसल और नई सरकार दिखेगी जो लोगों की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सुनवाई और कार्रवाई की सरकार की जरूरतों के प्रति संवेदनशील होगी।"

उन्होंने कहा, "नए साल में मेरे चाचा नीतीश कुमार को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा। वह 20 साल से सत्ता में हैं। अगर एक ही फसल इतने लंबे समय तक बोई जाए तो मिट्टी बर्बाद हो जाती है। इसलिए, नीतीश जी और राजग के जाने का समय आ गया है।"

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Jan 02, 2025 12:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।