Get App

ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन बोले- 'गुजरात में जिस तरह मेरा स्वागत हुआ ऐसा लगा जैसे मैं सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन हूं'

UK पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि गुजरात में जिस तरह उनका स्वागत हुआ, वह सचिन और अमिताभ जैसा महसूस कर रहे थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2022 पर 3:32 PM
ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन बोले- 'गुजरात में जिस तरह मेरा स्वागत हुआ ऐसा लगा जैसे मैं सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन हूं'
Boris Johnson ने पीएम मोदी को अपने 'खास दोस्त' के रूप में संबोधित किया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (UK Prime Minister Boris Johnson) ने भारत की दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PMNarendra Modi) को अपने भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। जॉनसन ने पीएम मोदी को अपने 'खास दोस्त' के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने कहा कि मेरे आगमन पर गुजरात में जिस तरह से मेरा भव्य स्वागत हुआ, उससे मैं खुद को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसा महसूस कर रहा था। ब्रिटिश पीएम ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत के पत्रकारों को अपनी भारत यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अहमदाबाद में रास्तों पर मेरे पोस्टर चारों तरफ लगे हुए थे जिसे देखकर मैं अभिभूत था।

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया स्वागत

बता दें कि जॉनसन का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने स्वागत किया। उनकी अगवानी के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री भी मौजूद थे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर और सड़क के किनारे पारंपरिक गुजराती नृत्य से स्वागत किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें