IRCTC Land Scam Case: भारतीय रेलवे में नौकरी देने के बदले रिश्वत के तौर पर जमीन लेने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर सोमवार को सीबीआई के अधिकारी पहुंचे। बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है।