Credit Cards

Chandigarh Mayor Election: बीजेपी ने जीता चंडीगढ़ मेयर का चुनाव, लोकसभा चुनाव से पहले AAP-कांग्रेस को बड़ा झटका

Chandigarh Mayor Election: बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर ने AAP के कुलदीप कुमार को हराया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मेयर उम्मीदवार मनोज सोनकर ने 16 वोट हासिल कर जीत दर्ज की। जबकि कांग्रेस और AAP गठबंधन की तरफ से मेयर प्रत्याशी कुलदीप सिंह को 12 वोट मिले

अपडेटेड Jan 30, 2024 पर 1:42 PM
Story continues below Advertisement
Chandigarh Mayor Election Result: बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार ने चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में जीत दर्ज की है

Chandigarh Mayor Election Result: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चंडीगढ़ मेयर का चुनाव जीत लिया है। लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका है। बता दें कि AAP और कांग्रेस ने चंडीगढ़ मेयर का चुनाव एक साथ मिलकर गठबंधन में लड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार सोनकर ने चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में जीत दर्ज की है।

बीजेपी उम्मीदवार मनोज सोनकर ने AAP के कुलदीप कुमार को हराया। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मेयर उम्मीदवार मनोज सोनकर ने 16 वोट हासिल कर जीत दर्ज की।

जबकि कांग्रेस और AAP गठबंधन की तरफ से मेयर प्रत्याशी कुलदीप सिंह को 12 वोट मिले। मतदान के दौरान 8 वोट अवैध घोषित कर दिए गए। सूत्रों ने बताया आम आदमी पार्टी इस चुनाव धांधली का आरोप लगाकार हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।


पार्षदों के वोट डालने से कुछ ही समय पहले मतदान स्थगित करने से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगाया। मेयर चुनाव को इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन बनाम बीजेपी के बीच पहली लड़ाई के तौर पर भी देखा जा रहा था।

डिप्टी कमिश्नर ने पहले चुनाव की अगली तारीख 6 फरवरी घोषित की थी, जिसे पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन को 30 जनवरी को चुनाव कराने का निर्देश देने के बाद पहले की तारीख में बदल दिया गया था।

ये भी पढ़ें- ED ने हेमंत सोरेन के घर से ₹36 लाख और BMW कार जब्त की, BJP ने 'सीएम लापता' के लगाए पोस्टर

चंडीगढ़ नगर निगम (MC) सेक्टर 17 के विधानसभा हॉल में सुबह करीब 11 बजे मतदान शुरू हुआ। नगर निगम भवन में चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ लगभग 700 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। 35 सदस्यीय नगर निगम सदन में AAP और कांग्रेस के पास कुल मिलाकर 20 वोट हैं। जबकि बीजेपी के पास 15 वोट हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।