Get App

Punjab Election 2022: AAP के सीएम फेस भगवंत मान बोले- 'दोनों सीटों से हारेंगे चन्नी, मैं रंगला पंजाब मॉडल के साथ तैयार हूं'

भगवंत मान ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को दोनों सीटों से हार का सामना करना पड़ेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2022 पर 1:50 PM
Punjab Election 2022: AAP के सीएम फेस भगवंत मान बोले- 'दोनों सीटों से हारेंगे चन्नी, मैं रंगला पंजाब मॉडल के साथ तैयार हूं'
Bhagwant Mann ने कहा कि मैं पंजाब को कैलिफ़ोर्निया, लंदन या पेरिस नहीं बनाना चाहता, लेकिन भांगड़ा, गिद्दा, कुश्ती और आनंद के पुराने पंजाब को वापस लाना चाहता हूं

Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा है पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) इसलिए दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि वह डरे हुए हैं। उनका कहना है कि वह चमकौर साहिब और भदौर दोनों जगह से हार जाएंगे। भगवंत मान ने अपने विधानसभा क्षेत्र धुरी में प्रचार के दौरान CNN-News18 को दिए एक विशेष इंटरव्यू में यह दावा किया।

उन्होंने कहा कि मेरे पास एक 'रंगला पंजाब' है, जो खुशी और महिमा से भरा एक मॉडल है, जिसकी झलक मेरे मुख्यमंत्री बनने के तीन-चार महीनों के भीतर दिखाई देगी। बता दें कि मान ने अपनी आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा घोषित होने के बाद धुरी से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले सीएम चेहरे के लिए किए गए हमारे पोल पर संदेह कर रही थी। अब, वे खुद कह रहे हैं कि वे अपने सीएम चेहरे के लिए भी पोल करेंगे। कांग्रेस धीरे-धीरे हमसे राजनीति सीख रही है, जो अच्छी बात है। कांग्रेस किसी को भी अपना सीएम चेहरा बनाए, चाहे वह चरणजीत चन्नी हो या नवजोत सिंह सिद्धू। उनकी सरकार सत्ता में नहीं आएगी, इसलिए हमें कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि अधिकांश विधायक उन्हें मुख्यमंत्री पद देने के पक्ष में थे, लेकिन चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया। मान द्वारा संगरूर संसदीय क्षेत्र में आने वाली धुरी से चुनाव लड़ने का फैसला करने के बाद चन्नी ने यह भी घोषणा की कि वह चमकौर साहिब के अलावा संगरूर की भदौर सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। इसे संगरूर पर मान की पकड़ को चुनौती देने की चन्नी की कोशिश के रूप में देखा जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें