Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा है पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) इसलिए दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि वह डरे हुए हैं। उनका कहना है कि वह चमकौर साहिब और भदौर दोनों जगह से हार जाएंगे। भगवंत मान ने अपने विधानसभा क्षेत्र धुरी में प्रचार के दौरान CNN-News18 को दिए एक विशेष इंटरव्यू में यह दावा किया।