Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज में रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। रोहित शर्मा ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 202 रन बनाए। भारत के पुर्व कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज और तीसरे मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला है। वहीं रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने शनिवार को तीसरे वनडे में उनकी शानदार पारी और भारत की जीत पर खुशी जताई।
