Get App

क्या 2027 वर्ल्ड कप से पहले रिटायरमेंट ले लेंगे रोहित शर्मा? पूर्व कप्तान के कोच ने कही ये बात

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 202 रन बनाए। रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड ने उनकी पारी की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन ओपनर बताया। इसके साथ ही कोच ने बताया की वह कब रिटायरमेंट ले सकते हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 28, 2025 पर 6:01 PM
क्या 2027 वर्ल्ड कप से पहले रिटायरमेंट ले लेंगे रोहित शर्मा? पूर्व कप्तान के कोच ने कही ये बात
Rohit Sharma: दिनेश लाड ने शनिवार को तीसरे वनडे में रोहित शर्मा की शानदार पारी और भारत की जीत पर खुशी जताई

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज में रोहित शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। रोहित शर्मा ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 202 रन बनाए। भारत के पुर्व कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज और तीसरे मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला है। वहीं रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने शनिवार को तीसरे वनडे में उनकी शानदार पारी और भारत की जीत पर खुशी जताई।

रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने कहा कि रोहित एक बेहतरीन ओपनर हैं और संभव है कि वह 2027 ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने के बाद रिटायरमेंट ले लें।

दिनेश लाड ने क्या कहा

दिनेश लाड ने कहा, “आज रोहित ने जिस तरह बल्लेबाजी की और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई, वह वाकई देखने लायक था। मेरा मानना है कि वह 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेगा और उसके बाद क्रिकेट से संन्यास ले लेगा।” लाड ने कहा कि, विराट कोहली को लेकर अक्सर गलतफहमियां होती हैं। पर्थ और एडिलेड में लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बाद सिडनी में 74 रन की शानदार नाबाद पारी खेलकर बेहतरीन वापसी की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें