Chief Ministers Salary in India: देश के ज्यादातर युवाओं का राजनीति की तरफ भले ही रुझान बहुत कम हो। लेकिन राजनेताओं की सैलरी जानने में उनकी दिलचस्पी बहुत अधिक है।
Chief Ministers Salary in India: देश के ज्यादातर युवाओं का राजनीति की तरफ भले ही रुझान बहुत कम हो। लेकिन राजनेताओं की सैलरी जानने में उनकी दिलचस्पी बहुत अधिक है।
आज देश के हर युवा के मन में चलता रहता है कि आखिर हमारे प्रदेश के सीएम (Chief Minister) की सैलरी कितनी है। हमारे क्षेत्र के सांसद की सैलरी कितनी है। आखिर नेताओं को किस तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। ऐसे में युवाओं को जानना बहुत जरूरी है कि वो राजनेताओं की सैलरी और मिलने वाली सुविधाएं जरूर जानें।
वैसे भी साल 2022 में गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में चुनाव के दौरान अक्सर लोगों के मन में एक सवाल आता है कि सीएम की सैलरी कितनी होती है? आइये हम जानते हैं कि आपके प्रदेश के मुखिया यानी सीएम की सैलरी कितनी है और किस प्रदेश के सीएम की सैलरी सबसे ज्यादा है...
भारतीय संविधान के आर्टिकल 164 के मुताबिक, सीएम की नियुक्ति राज्यपाल करता है। भारत में कुल 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं। हर राज्य के CMs की सैलरी अलग-अलग होती है। हर दस साल में सीएम की सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है। सीएम की सैलरी और और भत्ते राज्य विधानमंडल के द्वारा किया जाता है।
आमतौर पर लोगों का मानना है कि राष्ट्रपति की सैलरी सबसे ज्यादा होती होगी, इसके बाद प्रधानमंत्री की सैलरी। लेकिन हम आपको बता दें कि कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां सीएम की सैलरी पीएम की सैलरी से अधिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में तेलंगाना राज्य के सीएम की सैलरी सबसे अधिक है। इसके बाद दूसरे नंबर में दिल्ली और तीसरे नंबर में उत्तर प्रदेश के सीएम की सैलरी है। वहीं त्रिपुरा के सीएम की सैलरी सभी राज्यों के मुकाबले सबसे कम है।
जानिए किस प्रदेश के सीएम की सैलरी कितनी है
राज्य सीएम की मासिक सैलरी
तेलंगाना 4,10,000 रुपये
दिल्ली 3,90,000 रुपये
उत्तर प्रदेश 3,65,000 रुपये
महाराष्ट्र 3,40,000 रुपये
आंध्र प्रदेश 3,35,000 रुपये
गुजरात 3,21,000 रुपये
हिमाचल प्रदेश 310,000 रुपये
हरियाणा 2,88,000 रुपये
झारखंड 2,55,000 रुपये
मध्यप्रदेश 2,30,000 रुपये
छत्तीसगढ़ 2,30,000 रुपये
पंजाब 2,30,000 रुपये
गोवा 2,20,000 रुपये
बिहार 2,15,000 रुपये
पश्चिम बंगाल 2,10,000 रुपये
तमिलनाडु 2,05,000 रुपये
कर्नाटक 2,00,000 रुपये
सिक्किम 1,90,000 रुपये
केरल 1,85,000 रुपये
राजस्थान 1,75,000 रुपये
उत्तराखंड 1,75,000 रुपये
उड़ीसा 1,60,000 रुपये
मेघालय 1,50,000 रुपये
अरुणाचल प्रदेश 1,33,000 रुपये
असम 1,25,000 रुपये
मणिपुर 1,20,000 रुपये
नागालैंड 1,10,000 रुपये
त्रिपुरा 1,05,500 रुपये
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।