Get App

'कोचिंग सेंटर माफिया बन गए हैं'; दिल्ली में UPSC के तीन छात्रों की मौत पर संसद में भारी हंगामा

Delhi UPSC Aspirants Deaths: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कोचिंग के व्यवसायीकरण पर चिंता जताते हुए राजधानी दिल्ली में IAS की तैयारी करने वाले छात्रों की मौत के मुद्दे पर उच्च सदन में अल्पकालिक चर्चा को मंजूरी दी। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने और आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाने के बाद धनखड़ ने बताया कि उन्हें नियम 267 के तहत सात नोटिस मिले हैं

Akhileshअपडेटेड Jul 29, 2024 पर 4:45 PM
'कोचिंग सेंटर माफिया बन गए हैं'; दिल्ली में UPSC के तीन छात्रों की मौत पर संसद में भारी हंगामा
Delhi UPSC Aspirants Deaths: इस मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया गया है

Delhi UPSC Aspirants Deaths: कांग्रेस के कुछ सांसदों ने दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत के मामले पर चर्चा की मांग करते हुए सोमवार (29 जुलाई) को लोकसभा में कार्यस्थगन के नोटिस दिए। कांग्रेस सांसद अमर सिंह और मणिकम टैगोर ने कार्यस्थगन के नोटिस दिए। सिंह ने सारे विधायी कार्य रोककर इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि IAS अधिकारी बनने की चाह रखने वाले तीन छात्रों की मौत के मामले में जवाबदेही तय होनी चाहिए। वहीं, टैगोर ने इन स्टूडेंट्स की दुखद मौत और दिल्ली में अवसंरचना से जुड़ी "त्रासदी" पर चर्चा की मांग की।

सत्ता और विपक्ष के सांसदों ने पार्टी लाइन से हटकर कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की सुरक्षा से जुड़ा मामला उठाया। सांसदों ने कहा कि कोचिंग सेंटर माफिया बन गए हैं। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी कोचिंग सेंटरों के व्यावसायीकरण की आलोचना की और अखबारों में उनके लगातार विज्ञापनों पर प्रकाश डाला।

मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर की इमारत के ''बेसमेंट'' में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की शनिवार 27 जुलाई को मौत हो गई थी। इस मामले में कोचिंग सेंटर के मालिक और कोऑर्डिनेटर को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने रविवार को इस इलाके में 13 अवैध कोचिंग सेंटर को सील कर दिया था।

धनखड़ ने कोचिंग के 'व्यवसायीकरण' पर जताई चिंता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें