Delhi UPSC Aspirants Deaths: कांग्रेस के कुछ सांसदों ने दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मौत के मामले पर चर्चा की मांग करते हुए सोमवार (29 जुलाई) को लोकसभा में कार्यस्थगन के नोटिस दिए। कांग्रेस सांसद अमर सिंह और मणिकम टैगोर ने कार्यस्थगन के नोटिस दिए। सिंह ने सारे विधायी कार्य रोककर इस विषय पर चर्चा की मांग करते हुए कहा कि IAS अधिकारी बनने की चाह रखने वाले तीन छात्रों की मौत के मामले में जवाबदेही तय होनी चाहिए। वहीं, टैगोर ने इन स्टूडेंट्स की दुखद मौत और दिल्ली में अवसंरचना से जुड़ी "त्रासदी" पर चर्चा की मांग की।