DJB amnesty scheme: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने दिवाली से पहले राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने मंगलवार को पानी के बिलों पर अमनेस्टी स्कीम (माफी योजना) का ऐलान किया है। इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को लेट फीस यानी लेट पेमेंट सरचार्ज (LPSC) पर पूरी या आंशिक छूट मिलेगी।