Get App

दिल्लीवालों को दिवाली गिफ्ट! पानी बिल पर लेट फीस पूरी तरह माफ, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

DJB amnesty scheme: दिल्ली सरकार ने दिवाली से पहले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत दी है। अब पानी के बिल पर लेट फीस पूरी तरह माफ होगी। जानिए उपभोक्ता कैसे और कब तक इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 3:47 PM
दिल्लीवालों को दिवाली गिफ्ट! पानी बिल पर लेट फीस पूरी तरह माफ, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा
सरकार के मुताबिक, इस राहत से लगभग ₹11,000 करोड़ रुपये के सरचार्ज माफ हो सकते हैं।

DJB amnesty scheme: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने दिवाली से पहले राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है। सरकार ने मंगलवार को पानी के बिलों पर अमनेस्टी स्कीम (माफी योजना) का ऐलान किया है। इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को लेट फीस यानी लेट पेमेंट सरचार्ज (LPSC) पर पूरी या आंशिक छूट मिलेगी।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसे 'दिल्ली के लोगों के लिए दिवाली गिफ्ट' बताया है। उन्होंने कहा कि इससे उन लाखों परिवारों को राहत मिलेगी. जो लंबे समय से बढ़े हुए पानी के बिलों से परेशान हैं।

जनवरी तक पूरा माफ

नई स्कीम के तहत जो लोग 31 जनवरी 2026 तक अपने बकाया बिल चुका देंगे, उन्हें लेट फीस पर 100% की छूट मिलेगी। वहीं जो लोग 1 फरवरी से 31 मार्च 2026 के बीच बिल भरेंगे, उन्हें 70% की छूट दी जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें