दक्षिण दिल्ली में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) की 18 साल छात्रा ने हॉस्टल अधिकारियों पर लापरवाही और शिकायत में रुकावट पैदा करने का आरोप लगाया है। रविवार शाम को यूनिवर्सिटी परिसर में चार अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ कथित रूप से गैंगरेप किया था। FIR के अनुसार, तुरंत मदद देने या अधिकारियों को सूचित करने के बजाय, हॉस्टल के कर्मचारियों ने कथित तौर पर उसकी तरफ से लगाए आरोप खारिज कर दिए, उसे अपने परिवार को वारदात के बारे में बताने से रोका, और यहां तक कि उसे "नहा कर और कपड़े बदलने" की सलाह दी।