Get App

Delhi Gangrape: 'लड़कियों के कई बॉयफ्रेंड होते हैं, नहाकर कपड़े बदल लो' गैंगरेप के बाद छात्रा से दिल्ली के कॉलेज स्टाफ ने कही ऐसी बात

Delhi Gangrape: पुलिस को दिए गए अपने बयान में पीड़िता ने साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल प्रशासन पर कड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि प्रशासन ने उसके साथ हुई घटना को नजरअंदाज कर दिया। बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा को कथित तौर पर धमकी भरे ईमेल और अश्लील मैसेजों के बाद हॉस्टल छोड़ने के लिए मजबूर किया गया

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 4:00 PM
Delhi Gangrape: 'लड़कियों के कई बॉयफ्रेंड होते हैं, नहाकर कपड़े बदल लो' गैंगरेप के बाद छात्रा से दिल्ली के कॉलेज स्टाफ ने कही ऐसी बात
Delhi Gangrape: 'लड़कियों के कई बॉयफ्रेंड होते हैं, नहाकर कपड़े बदल लो' गैंगरेप के बाद छात्रा से दिल्ली के कॉलेज स्टाफ ने कही ऐसी बात

दक्षिण दिल्ली में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) की 18 साल छात्रा ने हॉस्टल अधिकारियों पर लापरवाही और शिकायत में रुकावट पैदा करने का आरोप लगाया है। रविवार शाम को यूनिवर्सिटी परिसर में चार अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ कथित रूप से गैंगरेप किया था। FIR के अनुसार, तुरंत मदद देने या अधिकारियों को सूचित करने के बजाय, हॉस्टल के कर्मचारियों ने कथित तौर पर उसकी तरफ से लगाए आरोप खारिज कर दिए, उसे अपने परिवार को वारदात के बारे में बताने से रोका, और यहां तक ​​कि उसे "नहा कर और कपड़े बदलने" की सलाह दी।

पुलिस को दिए गए अपने बयान में पीड़िता ने साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल प्रशासन पर कड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि प्रशासन ने उसके साथ हुई घटना को नजरअंदाज कर दिया।

उन्होंने बताया कि हॉस्टल इंचार्ज ने शुरुआत में मदद देने के बजाय उन्हें ही दोषी ठहराया और कहा कि "लड़कियों के कई बॉयफ्रेंड होते हैं" और कहा कि सुरक्षा की कमी के कारण वे "लड़कों को अपने कमरों में ला सकती हैं।"

पीड़िता ने आगे आरोप लगाया कि उसकी बिगड़ती हालत के बावजूद, इंचार्ज ने कोई चिंता नहीं दिखाई और अधिकारियों से संपर्क करने या तुरंत मेडिकल सहायता की व्यवस्था करने के बजाय उसे "नहाने और कपड़े बदलने" की सलाह दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें