Get App

Bihar Election 2025: 'पिछले चार दिनों से अपनी पत्नी को मना रहा हूं', चंदा देवी को चुनाव लड़ाना चाहते हैं खेसारी लाल यादव

Bihar Chunav 2025: मीडिया से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे पिछले चार दिनों से अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वह इस बार के विधानसभा चुनाव में RJD के टिकट पर मैदान में उतरें। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मेरे लिए उन्हें मनाना बहुत मुश्किल हो रहा है। मैं चार दिन से मना रहा हूं कि चुनाव लड़ जाओ

Suresh Kumarअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 3:34 PM
Bihar Election 2025: 'पिछले चार दिनों से अपनी पत्नी को मना रहा हूं', चंदा देवी को चुनाव लड़ाना चाहते हैं खेसारी लाल यादव
Bihar Election 2025: 'काश मान जातीं तो, मेरा भी सपना पूरा हो जाता', RJD से चंदा देवी की एंट्री पर बोले खेसारी लाल यादव!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी के राजद (RJD) से चुनाव लड़ने की चर्चा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। हालांकि अभी तक उन्होंने आधिकारिक तौर पर नामांकन नहीं किया है, लेकिन खेसारी लाल यादव ने खुद खुलकर इस पर अपनी राय रखी है।

बुधवार (15 अक्टूबर) को मीडिया से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे पिछले चार दिनों से अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वह इस बार के विधानसभा चुनाव में RJD के टिकट पर मैदान में उतरें। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मेरे लिए उन्हें मनाना बहुत मुश्किल हो रहा है। मैं चार दिन से मना रहा हूं कि चुनाव लड़ जाओ, लेकिन बच्चे छोटे हैं तो उन्हें चिंता है कि पढ़ाई-लिखाई कैसे होगी। काश वो मान जातीं, तो मेरा भी सपना पूरा हो जाता।"

शायद उन्हें नेता नहीं, स्टार की पत्नी कहलाना पसंद है

खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि चंदा देवी का राजनीति में आना पूरी तरह उनकी इच्छा पर निर्भर है, वे किसी तरह का दबाव नहीं बना सकते। "शायद उन्हें स्टार की बीवी कहलाना पसंद है, नेता नहीं। लेकिन मैं कहता हूं कि मौका हर किसी को नहीं मिलता, अगर वो मान जाएं तो कुछ बड़ा किया जा सकता है।" उन्होंने बताया कि इस फैसले को लेकर घर में लगातार चर्चा चल रही है, "बच्चे छोटे हैं, लगाव स्वाभाविक है। लेकिन मैं उन्हें समझा रहा हूं कि अगर वो आगे आएंगी तो समाज के लिए बहुत अच्छा होगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें