बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अपने नतीजे के पड़ाव पहुंच गया है, दूसरे और आखिरी चरण का मतदान 11 नवंबर को खत्म हो गया था। अब 14 नवंबर यानी शुक्रवार को वोटों की गिनती होगी, जिसके साथ ही ये साफ हो जाएगा कि राज्य में NDA या महागठबंधन किसकी सरकार बनेगी। हालांकि, चुनाव से पहले आए ज्यादातर सभी एग्जिट पोल में NDA को बार फिर बड़ी आरामदायक जीत मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि महागठबंधन के इस बार भी विपक्ष में बैठने की संभावना जताई गई है।
