Credit Cards

'कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गैंग चला रहे हैं': पीएम मोदी ने अमरावती में टेक्सटाइल पार्क की रखी आधारशिला

PM Modi Visit Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 20 सितंबर को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी को 'टुकड़े-टुकड़े गिरोह' और अर्बन नक्सली चला रहे हैं। पीएम मोदी ने 'पीएम विश्वकर्मा योजना' के एक साल पूरे होने पर महाराष्ट्र के वर्धा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बाते कही

अपडेटेड Sep 20, 2024 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi Visit Maharashtra: पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के अमरावती में PM MITRA पार्क की आधारशिला रखी

PM Modi Visit Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (20 सितंबर) को महाराष्ट्र के वर्धा में 'राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा' कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी 'पीएम विश्वकर्मा' योजना की पहली वर्षगांठ के अवसर पर वर्धा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करने के लिए पिछले साल 17 सितंबर को यह योजना शुरू की गई थी। साथ ही उन्होंने अमरावती में बनने वाले एक टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के अमरावती में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (PM MITRA) पार्क की आधारशिला रखी।

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि ये वो कांग्रेस हैं जिसे टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सल के लोग चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी कांग्रेस है। देश का सबसे भ्रष्ट परिवार कांग्रेस का शाही परिवार है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज की कांग्रेस को गणपति पूजा से भी नफरत है। मैं गणेश पूजन उत्सव में चला गया तो कांग्रेस का तृष्टीकरण का भूत जाग उठा। कांग्रेस गणपति पूजा का विरोध करने लगी...कर्नाटक में तो कांग्रेस सरकार ने गणपति बप्पा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया।


पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस में नफरत का भूत घुस गया है।" उन्होंने कहा, "आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा अंतिम सांस ले चुकी है।" PM मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा विदेश में दिए भाषणों के 'भारत विरोधी एजेंडे' पर भी बात की। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना यह बात की। गांधी आरक्षण प्रणाली पर अमेरिका में अपनी टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना का सामना कर रहे हैं।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

- प्रधानमंत्री ने कहा कि अब तक 6.5 लाख से ज्यादा विश्वकर्मा बंधुओं को आधुनिक उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं। इससे उनके उत्पादों की क्वालिटी बेहतर हुई है, उनकी उत्पादकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, हर लाभार्थी को 15 हजार रुपये का ई-वाउचर दिया जा रहा है।

- पीएम मोदी ने कहा कि अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए बिना गारंटी के 3 लाख रुपये तक लोन भी मिल रहा है। मुझे खुशी है कि एक साल के भीतर विश्वकर्मा भाई-बहनों को 1,400 करोड़ रुपये का लोन दिया गया है। यानी विश्वकर्मा योजना हर पहलू का ध्यान रख रही है।

- PM मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा योजना की एक और विशेषता है। जिस स्केल पर, जिस बड़े पैमाने पर इस योजना के लिए अलग अलग विभाग एकजुट हुए हैं, ये भी अभूतपूर्व है। देश के 700 से ज्यादा जिलें, 2.5 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत, 5 हजार शहरी स्थानीय निकाय मिलकर इस अभियान को गति दे रहे हैं।

- पीएम ने कहा कि एक साल में ही 18 अलग-अलग पेशों के 20 लाख से ज्यादा लोगों को इस योजना से जोड़ा गया। सिर्फ साल भर में ही 8 लाख से ज्यादा शिल्पकारों और कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण मिल चुकी है। अकेले महाराष्ट्र में ही 60 हजार से ज्यादा लोगों को प्रशिक्षण मिली है।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्वकर्मा योजना की मूल भावना है- सम्मान, सामर्थ्य और समृद्धि ! यानी पारंपरिक हुनर का सम्मान, कारीगरों का सशक्तिकरण और विश्वकर्मा बंधुओं के जीवन में समृद्धि! ये हमारा लक्ष्य है।

- पीएम मोदी ने कहता कि अगर पिछली सरकारों ने विश्वकर्मा बंधुओं की चिंता की होती तो इस समाज की कितनी बड़ी सेवा होती। लेकिन कांग्रेस और उसके दोस्तों ने SC/ST/OBC को जानबूझकर आगे नहीं बढ़ने दिया।

- प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अमरावती में 'पीएम मित्र पार्क' की आधारशिला भी रखी गई है। आज का भारत अपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री को वैश्विक बाजार में टॉप पर ले जाने के लिए काम कर रहा है। देश का लक्ष्य है भारत की टेक्सटाइल सेक्टर के हजारों वर्ष पुराने गौरव को पुनर्स्थापित करना। अमरावती का 'पीएम मित्र पार्क' इसी दिशा में एक और बड़ा कदम है।

ये भी पढ़ें- Land for Jobs Case: लालू प्रसाद यादव पर मुकदमा चलाने की मिली मंजूरी, CBI ने कोर्ट को दी जानकारी

- पीए मोदी ने कहा कि 2 दिन पहले ही हम सबने विश्वकर्मा पूजा का उत्सव मनाया है और आज वर्धा की धरती पर हम पीएम विश्वकर्मा योजना की सफलता का उत्सव मना रहे हैं। आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि 1932 में आज के ही दिन महात्मा गांधी ने अस्पृश्यता के खिलाफ अभियान शुरू किया था। ऐसे में विश्वकर्मा योजना के 1 साल पूर्ण होने का ये उत्सव प्रेरणा का ऐसा संगम है जो विकसित भारत के हमारे संकल्पों को नई ऊर्जा देगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।