केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निदेशकों का कार्यकाल बढ़ाने पर विपक्षी दल कांग्रेस ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि सरकार ने दोनों एजेंसियों का इस्तेमाल अपने हेंचमेन (गुर्गों) की तरह किया है जिन्हें अब सम्मानित किया जा रहा है। बता दें कि सरकार ने रविवार को दो अध्यादेश जारी किए, जिनके अनुसार सीबीआई और ईडी के निदेशकों का कार्यकाल मौजूदा दो वर्ष की जगह अब अधिकतम पांच साल तक हो सकता है।