Get App

बढ़ सकती हैं अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें! शराब घोटाला मामले में ED दायर कर सकती है चार्जशीट, के कविता समेत कई बड़े नेताओं के नाम होने की आशंका

Delhi Liquor Scam: आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं, मामले से जुड़े कुछ व्यक्तियों और कंपनियों समेत आधा दर्जन संस्थाओं के खिलाफ आरोपपत्र तैयार किया गया है और एजेंसी इसे अगले चार से पांच दिनों के भीतर यहां एक स्पेशल PMLA अदालत में दाखिल कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि आरोपियों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाये जाएंगे और चार्ज शीट PMLA की धारा 45 और 44(1) के तहत दाखिल किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 09, 2024 पर 9:10 PM
बढ़ सकती हैं अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें! शराब घोटाला मामले में ED दायर कर सकती है चार्जशीट, के कविता समेत कई बड़े नेताओं के नाम होने की आशंका
बढ़ सकती हैं अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें! शराब घोटाला मामले में ED दायर कर सकती है चार्जशीट

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली शराब नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में जल्द ही नया आरोपपत्र दाखिल कर सकता है और उसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता और दूसरे लोगों को बतौर आरोपी शामिल कर सकता है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। ईडी ने केजरीवाल को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत 21 मार्च को यहां उनके आधिकारिक आवास से गिरफ्तार किया था, जबकि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी और एमएलसी के. कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से हिरासत में लिया गया था।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं, मामले से जुड़े कुछ व्यक्तियों और कंपनियों समेत आधा दर्जन संस्थाओं के खिलाफ आरोपपत्र तैयार किया गया है और एजेंसी इसे अगले चार से पांच दिनों के भीतर यहां एक स्पेशल PMLA अदालत में दाखिल कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि आरोपियों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाये जाएंगे और चार्ज शीट PMLA की धारा 45 और 44(1) के तहत दाखिल किया जाएगा।

चार्जशीट में होगा आम आदमी पार्टी का नाम

एजेंसी इस आरोपपत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) का नाम भी शामिल कर सकती है। साथ ही 2022 में दर्ज मामले में कुछ नई संपत्तियों के कुर्की के आंकड़े भी शामिल होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें