Credit Cards

MCD Mayor Election Live: आज नहीं होगा दिल्ली MCD मेयर का चुनाव, भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित, AAP-BJP पार्षदों के बीच जमकर हुई हाथापाई

MCD Mayor Election: डिप्टी मेयर पद का मुकाबला AAP के आले मोहम्मद इकबाल और BJP के कमल बागड़ी के बीच होगा। 7 दिसंबर को AAP ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 में से 134 वार्ड में जीत हासिल करके BJP के 15 साल तक चले शासन पर विराम लगा दिया था। चुनाव में BJP ने 104 वार्ड में जबकि कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी

अपडेटेड Jan 06, 2023 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
Delhi Mayor Elections: AAP पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ ग्रहण कराने का विरोध जता रहे हैं। इस दौरान AAP और BJP पार्षदों में झड़प देखने को मिली>

Delhi MCD Mayor Election Live: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) को आज यानी शुक्रवार को नया मेयर (Delhi MCD Mayor) मिल जाएगा। दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के बाद आज MCD की पहली बैठक में मेयर (MCD Mayor) और डिप्टी मेयर (MCD Deputy Mayor) के लिए चुनाव होगा। इसके साथ ही इस दौरान स्थायी समिति के लिए के लिए छह सदस्यों को भी चुना जाएगा। लेकिन सबकी निगाहें मेयर और डिप्टी मेयर पद के चुनाव पर टिकी हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि चुनाव के बाद मेयर अपना पदभार ग्रहण करेंगे और फिर डिप्टी मेयर तथा स्थायी समिति के छह सदस्यों का चुनाव कराएंगे।

शैली ओबरॉय और रेखा गुप्ता के बीच मुकाबला

आम आदमी पार्टी (AAP) की शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शालीमार बाग से तीन बार की पार्षद रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) मेयर पद के लिए आमने-सामने हैं। AAP ने विकल्प के तौर पर आशु ठाकुर (Ashu Thakur) को भी मेयर के लिए चुनावी मैदान में उतारा है। लेकिन ओबेरॉय ही AAP की मुख्य दावेदार हैं। डिप्टी मेयर के लिए AAP ने आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal), जलज कुमार (Jalaj Kumar) और कमल बागड़ी (Kamal Bagri) को BJP ने उम्मीदवार बनाया है।


देखें, लाइव अपडेट...

- समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले AAP और BJP पार्षदों के बीच हंगामे के चलते MCD सदन की आज की कार्यवाही स्थगित कर दिया गया है।

- BJP सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि ये (AAP) अराजक लोग है और इनका काम अराजकता फैलाना है। जब संख्या इनके पास है तो इनको डर किस बात का है। ये जो दबंगई है ये इनके सांसदों द्वारा राज्यसभा में भी देखने को मिलती है और यहां पर भी यही हो रहा है।

- AAP पार्षद प्रवीण कुमार ने कहा कि आज गैर कानूनी तरीके से भाजपा की गुंडागर्दी देखने को मिली। सबसे पहले मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा था। जब हमने इसका विरोध किया और पहले निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराने की मांग की तो हंगामा हो गया। उन्होंने (भाजपा) मेरे ऊपर एक मोमेंटो फेंका।

- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को डर किस बात का है? क्या नैतिक रूप से आम आदमी पार्टी हार चुकी है? क्या उनको समझ आ गया है कि उनके पार्षद उनका साथ नहीं देंगे? मेयर चुनने के पहले ही इस तरह का हंगामा, ये निश्चित रूप से दिखाता है कि आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है।

- AAP पार्षद मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ ग्रहण कराने का विरोध जता रहे हैं। इस दौरान सिविक सेंटर में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच झड़प देखने को मिली।

- दिल्ली में #MCD मेयर के चुनाव से पहले सदन में #AAP और #BJP पार्षदों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। मनोनित सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर #AAP पार्षदों ने जोरदार हंगामा किया। LG ने बीजेपी के 10 सदस्यों को मनोनीत किया है। फिलहाल, चुनाव प्रक्रिया रुक गई है।

AAP ने दर्ज की है रिकॉर्ड जीत

आपको बता दें कि सात दिसंबर को आए रिजल्ट में AAP ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के 250 में से 134 वार्ड में जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 15 साल तक चले शासन पर विराम लगा दिया था। चुनाव में BJP ने 104 वार्ड में जबकि कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

दिल्ली में चार दिसंबर को हुए नगर निगम चुनावों के बाद नगर निकाय की पहली बैठक आज होने वाली है। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित पार्षद शपथ लेंगे। इसके बाद मेयर और डिप्टी मेयर चुने जाएंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) ने नगर निगम अधिनियम की धारा 77 के तहत वार्ड 226 की पार्षद सत्या शर्मा को महापौर के चुनाव के लिए होने वाली सदन की बैठक की अध्यक्षता के लिए नामित किया है।

साथ ही इसमें कहा गया है कि उन्हें अधिनियम की धारा 32 के अनुसार नई दिल्ली के जिलाधिकारी संतोष कुमार राय द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। अन्य पार्षदों को शपथ (पीठासीन अधिकारी द्वारा) दिलाई जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह के बाद, अधिनियम की धारा 35 के अनुसार, नवगठित नगर निगम के मेयर का चुनाव करेगा। MCD अधिकारियों ने कहा कि मेयर पद के लिए तीन नामांकन मिले हैं, जिनमें दो AAP से और एक BJP से है।

 

चुनाव में कांग्रेस भाग नहीं लेगी

दिल्ली कांग्रेस नगर निगम के मेयर पद के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने सर्वसम्मति से दिल्ली के नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर और सदन के नेता के चुनाव में आम आदमी पार्टी या बीजेपी का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- Web Series: वेब सीरीज को सब्सिडी देगी यूपी सरकार, बॉलीवुड सितारों से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने किया ऐलान

उन्होंने कहा कि दिल्ली वासियों ने कांग्रेस पार्षदों को चुना, उन्हें प्रभावित करने वाले मुद्दों को उठाने और उनके कल्याण के लिए काम करने के लिए उन्हें वोट दिया, न कि AAP और BJP के एजेंडे को पूरा करने के लिए। हमारे पार्षद मतदान से पहले सदन से बहिर्गमन करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।