Credit Cards

Delhi Politics: '800 करोड़ रुपए में AAP के 40 विधायक तोड़ने की हुई कोशिश', अरविंद केजरीवाल ने लगाए BJP पर गंभीर आरोप

Delhi Politics: मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, मेरे डिप्टी मनीष सिसोदिया के घर पर गद्दे और दीवारों की भी CBI ने तलाशी ली, लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला

अपडेटेड Aug 25, 2022 पर 2:04 PM
Story continues below Advertisement
AAP विधायकों की बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ प्रार्थना करने के लिए राजघाट पहुंचे

Delhi Politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर दिल्ली सरकार गिराने (Delhi Government) का गंभीर आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने बीजेपी की तरफ से 40 AAP विधायकों को पक्ष बदलने के लिए कथित तौर पर दिए गए 800 करोड़ रुपए के सोर्स पर सवाल उठाया है।

अपने घर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों की बैठक के बाद, केजरीवाल अपने विधायकों के साथ बीजेपी का "ऑपरेशन लोटस" फेल होने के लिए प्रार्थना करने के लिए राजघाट पहुंचे।

मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा, "मेरे डिप्टी मनीष सिसोदिया के घर पर गद्दे और दीवारों की भी CBI ने तलाशी ली, लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला।"


उन्होंने आगे कहा, "CBI के छापे के एक दिन बाद, सिसोदिया को BJP ने मुख्यमंत्री पद की पेशकश की और केजरीवाल को धोखा देने के लिए उनसे संपर्क किया था। मैं भाग्यशाली हूं कि सिसोदिया को मुख्यमंत्री पद का लालच नहीं है।"

उन्होंने कहा कि लोगों ने दिल्ली में एक "कट्टर ईमानदार" सरकार चुनी है, जो उनके साथ विश्वासघात नहीं करेगी।

40 विधायकों को BJP का 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर

इससे पहले दिन में AAP ने आरोप लगाया कि उसके दिल्ली के 40 विधायकों को BJP ने 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। इतना ही नहीं इस आरोप के बाद ​केजरीवाल के घर पर एक बैठक के दौरान AAP के सभी 62 विधायकों का हिसाब भी रखा गया।

AAP के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घर पर बुलाई गई बैठक में 53 विधायकों ने शिरकत की जिनमें केजरीवाल भी शामिल हैं। वहीं सात विधायक दिल्ली से बाहर हैं, जबकि मंत्री सत्येंद्र जैन जेल में हैं।

बैठक से पहले सूत्रों ने दावा किया था कि 12 विधायकों से कुछ दिनों से संपर्क नहीं हो पा रहा था। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि वे विधायक केजरीवाल के घर पर बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेंगे।

भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को इस बात की जांच करनी चाहिए कि AAP के विधायकों को तोड़ने के लिए BJP के पास 800 करोड़ रुपए कहां से आए?

Delhi Liquor Scam: पार्टी के संपर्क में नहीं हैं AAP के कुछ विधायक, सीएम केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक

वहीं BJP विधायकों ने AAP के विधायकों को तोड़ने के आरोपों को खारिज किया और इसे केजरीवाल नीत पार्टी का लोगों की सहानुभूति हासिल करने का हथकंडा करार दिया।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि AAP लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने दिल्ली की आबकारी नीति पर केजरीवाल की 'चुप्पी' पर सवाल उठाया।

AAP के चार विधायकों ने बुधवार को दावा किया था कि BJP नेताओं ने उनसे संपर्क कर पाला बदलने की पेशकश की है और उन्हें बताया गया था कि BJP केजरीवाल नीत पार्टी के 20-25 विधायकों से संपर्क बनाए हुए है।

उन्होंने कहा कि ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान फोन के जरिए बैठक में शामिल हुए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।