प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (10 मार्च) सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर छापा मारा। उनके भिलाई स्थित आवास पर यह रेड मारी गई है। कुछ 15 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कथित शराब घोटाले मामलों को लेकर की जा रही है। बघेल के भिलाई स्थित घर पर ED की टीम पहुंची। भिलाई पदुमनगर वाले घर पर 4 इनोवा में ED के अधिकारी पहुंचे। बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर भी ED की टीम पहुंची है। कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जांच एजेंसी ने खंगाला है।
चैतन्य बघेल का रियल स्टेट का कारोबार है। अक्सर खेतों के बीच से भी उनकी तस्वीरें आती रही हैं। इससे पता चलता है कि वह खेती करना भी पसंद करते हैं। चैतन्य की शादी तीन साल पहले ही हुई है। उनकी पत्नी ख्याति भी किसान परिवार से ही ताल्लुक रखती हैं।
शराब घोटाले से राज्य सरकार को लगा तगड़ा चूना
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पहले कहा था कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले की वजह से राज्य के खजाने को तगड़ा चूना लगा है। इस कथित घोटाले की वजह से आय से 2,100 करोड़ रुपये से अधिक की राशि शराब सिंडिकेट के लाभार्थियों की जेबों में गई है। अपनी जांच के दौरान, जांच एजेंसी ने इस मामले में राज्य सरकार के अधिकारियों और कई बड़ी नामचीन हस्तियों समेत कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया। लेकिन अब जैसे जैसे तफ्तीश का दायरा आगे बढ़ रहा है। कई लोगों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इसी साल ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था। उनसे हुई पूछताछ के आधार पर जांच पड़ताल का दायरा अब चैतन्य बघेल तक पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है।
छापेमारी पर भूपेश बघेल ने दिया जवाब
वहीं इस छापेमारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कार्यालय ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि जब सात साल से चल रहा झूठा मामला अदालत में खारिज हो गया, तो आज सुबह ईडी के मेहमान पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई आवास में घुस आए हैं। अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है।