Sandeshkhali Violence: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुवार (14 मार्च) सुबह TMC से निकाले जा चुके गिरफ्तार विधायक शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के कई ठिकानों पर छापेमारी की। एजेंसी संदेशखाली के धमाखाली घाट से सटे घरों, दफ्तरों और उसके ईंट-भट्ठों पर तलाशी ले रही है। इसके अलावा शाहजहां शेख के करीबी सहयोगी और संदेशखाली में जिला परिषद के अध्यक्ष भी प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर हैं। ED ने गुरुवार सुबह शाहजहां के कुछ करीबी लोगों के घर पर भी छापेमारी की। ताकतवर नेता और उनके सहयोगियों पर जमीन हड़पने, जबरन वसूली और यौन उत्पीड़न के आरोप हैं।
ED के सूत्रों ने कहा कि जमीन को मत्स्य पालन में परिवर्तित करके भारी मात्रा में धन की हेराफेरी की गई। इस पर कई मछली कारोबारियों से पूछताछ की गई है, जबकि कारोबारी रिंटू मोल्ला के आवास पर छापेमारी की गई। सूत्रों ने न्यूज18 को आगे बताया कि ED ने ऐनूर मोल्ला नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। फिलहाल संदेशखाली के अन्य स्थानों पर एजेंसी छापेमारी कर रही है।
शाहजहां के खिलाफ नजत थाने में जमीन हड़पने का मामला दर्ज था। ED के सूत्रों ने कहा कि मामले से जुड़े बड़े पैसे का लेन-देन हो सकता है। इसलिए केंद्रीय बल की एक बड़ी टीम जांच एजेंसी के साथ जा रही है।
शाहजहां का भाई भी रडार पर
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को CBI ने 5 जनवरी को संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के संबंध में पूछताछ के लिए शाजहान के एक भाई और उनके कुछ अन्य करीबी लोगों को बुलाया था। CBI की एक टीम उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली गई। इसके बाद वहां से स्थानीय पुलिस की मदद से शाहजहां के भाई आलमगीर शेख के घर पहुंची।
अधिकारियों ने बताया कि आलमगीर घर पर मौजूद नहीं थे और पूछताछ के लिए नोटिस उनके परिवार को दे दिया गया है। नोटिस कुछ अन्य लोगों को भी भेजा गया था, जो शाजहान के करीबी माने जाते थे। शाहजहां को पिछले महीने बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बाद में कलकत्ता हाई कोर्ट द्वारा मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था।