'चुनावी गारंटी' पर खड़गे की नाराजगी से बैकफुट पर कांग्रेस! पीएम मोदी ने लगाया 'फर्जी वादा' करने का आरोप, BJP ने राहुल गांधी से की माफी की मांग

Congress Election Guarantees Row: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार (1 नवंबर) को कांग्रेस पार्टी की 'शक्ति योजना' की तीखी आलोचना की। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। प्रसाद ने कांग्रेस पर जनता को गुमराह करने और खोखले वादे करने का आरोप लगाया

अपडेटेड Nov 01, 2024 पर 6:18 PM
Story continues below Advertisement
Election Guarantees Row: पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी विकास के काम करने के बजाय पार्टी की अंदरूनी राजनीति और लूट में व्यस्त है

Congress Election Guarantees Row: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कर्नाटक में 'शक्ति' गारंटी की समीक्षा किए जाने संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की नाराजगी पर शुक्रवार (1 नवंबर) को विपक्षी पार्टी को आड़े हाथों लिया। बीजेपी ने कहा कि उसके शीर्ष नेताओं को जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेने के लिए माफी मांगनी चाहिए। खड़गे ने हाल ही में कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की उनके इस बयान को लेकर खिंचाई की कि राज्य सरकार शक्ति गारंटी की समीक्षा करेगी। प्रदेश की कांग्रेस सरकार की इस गारंटी के तहत महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की जाती है।

शिवकुमार ने बुधवार को कहा था कि सरकार शक्ति योजना पर फिर से विचार करेगी क्योंकि कुछ महिलाओं ने सरकारी बसों में यात्रा के लिए भुगतान करने की इच्छा व्यक्त की है। खरगे ने पत्रकारों से बातचीत में मजाकिया भरे लहजे में उप मुख्यमत्री की खिंचाई की थी।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला


मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरदार हमला बोला है। पीएम मोदी ने X पर लिखा, "कांग्रेस पार्टी को यह बात अब समझ में आ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल या नामुमकिन है। वे लगातार प्रचार अभियान के दौरान लोगों से ऐसे वादे करते रहते हैं, जिन्हें वे कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब, वे लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं!" इसके साथ ही पीएम ने हैशटैग #FakePromisesOfCongress का इस्तेमाल किया।

पीएम मोदी ने आगे लिखा, "आज कांग्रेस की सरकार वाले किसी भी राज्य को देख लीजिए...हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना...विकास की गति और वित्तीय स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उनकी तथाकथित गारंटियां अधूरी हैं, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक धोखा है। ऐसी राजनीति का शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल इन वादों के लाभों से वंचित किया जाता है, बल्कि उनकी मौजूदा योजनाओं को भी कमजोर किया जाता है।"

अपने सिलसिलेवार पोस्ट में प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, "कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी विकास के काम करने के बजाय पार्टी की अंदरूनी राजनीति और लूट में व्यस्त है। इतना ही नहीं, वे मौजूदा योजनाओं को भी वापस लेने जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों को समय पर सैलरी नहीं दिया जाता। तेलंगाना में किसान अपने वादे के मुताबिक कर्जमाफी का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उन्होंने कुछ भत्ते देने का वादा किया था, जो पांच साल तक लागू नहीं हुए। कांग्रेस किस तरह काम करती है, इसके कई उदाहरण हैं।"

बीजेपी ने खड़गे के बयान को बनाया 'हथियार'

नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने खरगे की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहली बार स्वीकार किया है कि उसकी चुनावी घोषणाएं, जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए होती हैं। प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने अध्यक्ष के माध्यम से पहली बार स्वीकार किया है कि उसकी चुनावी गारंटी, जनता की आंखों में धूल झोंकने की बात है।

पीटीआई के मुताबिक कर्नाटक के अलावा तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की ओर से घोषित चुनावी गारंटियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, "घोषणा करना... शुद्ध भाषा में जनता को मूर्ख बनाकर वोट लेना। और बाद में योजना को जमीन पर नहीं उतारना। बस, कागज पर ही रहना। यह कांग्रेस का आज का इतिहास नहीं है। गरीबी हटाओ की घोषणा 1971 में हुई। गरीबी हटी क्या? घोषणा करो, कोई पूछने वाला नहीं है। कांग्रेस की कलई खुल गई है और उसकी सच्चाई सामने आ गई है।"

उन्होंने कहा, "उन्हें (खरगे) देश से माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी भी माफी मांगें। क्या तेलंगाना, क्या कर्नाटक, क्या हिमाचल, वहां की जनता की आंखों में आपने धूल झोंका गया है। हरियाणा के लोग यह समझ गए।" प्रसाद नेता ने मजाकिया लहजे में पूछा कि खरगे को अपना पहला ज्ञान राहुल गांधी को देना चाहिए जो चुनाव प्रचार के दौरान अक्सर अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर विभिन्न वर्गों के खातों में खटा-खट पैसे ट्रांसफर करने की बात करते हैं।

उन्होंने कहा, "इस उम्र में आपको ज्ञान आया, आपको अभिनंदन। आप केंद्रीय मंत्री रहे हैं, प्रदेश में मंत्री रहे हैं, बड़े-बड़े पदों पर रहे हैं। विपक्ष के नेता हैं। यह ज्ञान आपको पहले आना चाहिए था। क्या इसका पहला पाठ आप राहुल गांधी को पढ़ाइएगा?" हरियाणा में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत हासिल की थी।

"अब महाराष्ट्र और झारखंड में भी घोषणाओं का अंबार"

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन के घटक दल अब महाराष्ट्र और झारखंड में भी घोषणाओं का अंबार लगाने वाले हैं। उन्होंने कहा, "झारखंड और महाराष्ट्र में भी जनता की आंखों में धूल झोंकने की बात होगी। कृपया करके आने वाले चुनाव में वहां की जनता भी समझे इस बात को। वे (विपक्षी दल) जब घोषणा करें तो जनता उनसे पूछे की आपकी घोषणा का आधार क्या है।"

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकारें जो भी घोषणा करती हैं उन्हें पूरा करती है और जमीन पर उतारती हैं। इस क्रम में प्रसाद ने मध्य प्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना और केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि, गरीब कल्याण, डिजिटल इंडिया सहित कई योजनाएं गिनाईं। उन्होंने कहा कि इससे देश में गरीबी में कमी आई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह भी तमाम तरह की घोषणाएं करते हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- 'इंपोर्टेड माल नही चलता...': उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत की शाइना एनसी पर शर्मनाक टिप्पणी, मांफी की मांग तेज

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, द्वारा कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने पिछले दिनों कहा था कि सरकार 'शक्ति गारंटी' योजना पर फिर से विचार करेगी क्योंकि कुछ महिलाओं ने सरकारी बसों में यात्रा के लिए भुगतान करने की इच्छा व्यक्त की है। खड़गे ने शिवकुमार के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा था, "आपने कुछ गारंटी दी हैं। उन्हें देखने के बाद मैंने भी महाराष्ट्र में कहा था कि कर्नाटक में पांच गारंटी हैं। अब आपने (शिवकुमार) कहा कि आप एक गारंटी छोड़ देंगे।" कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि शिवकुमार ने जो कुछ भी कहा है, उससे BJP को मौका (कांग्रेस को घेरने का) मिल गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।