Credit Cards

Elections 2023: राहुल गांधी का दावा- मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत पक्की, राजस्थान में हो सकता है करीबी मुकाबला

Elections 2023: राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप तेलंगाना चुनाव देखें तो हम विमर्श को नियंत्रित कर रहे हैं जबकि BJP विमर्श में है ही नहीं। तेलंगाना में BJPका सफाया हो गया है। वह खत्म हो गई है। उन्होंने दावा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले वहां विमर्श तय कर रही है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि राजस्थान में लोगों से बात करेंगे कि सत्ता विरोधी लहर के लिहाज से क्या मुद्दा है तो वे आपको बताएंगे कि वे सरकार को पसंद करते हैं

अपडेटेड Sep 24, 2023 पर 8:18 PM
Story continues below Advertisement
Assembly Elections 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी के अच्छा प्रदर्शन करने का विश्वास जताते हुए रविवार को दावा कि अभी की स्थिति के अनुसार कांग्रेस निश्चित रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव जीत रही है। उन्होंने कहा कि संभवत: कांग्रेस तेलंगाना में भी जीत दर्ज करेगी और राजस्थान में बेहद करीबी मुकाबला हो सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी को भरोसा है कि वह वहां भी विजयी होगी। बता दें कि पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने की उम्मीद है।

राहुल गांधी ने लोकसभा में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेता दानिश अली के बारे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों को लेकर पैदा हुए विवाद का भी उल्लेख किया। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP जातीय जनगणना की मांग से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर काम कर रहा है और BJP को 2024 के आम चुनाव में झटका लगेगा।

'एक देश, एक चुनाव' को बताया ध्यान भटकाने वाला मुद्दा


असम के Pratidin Media Network द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल ने यह आरोप भी लगाया कि 'एक देश, एक चुनाव' के विचार का उद्देश्य लोगों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाना है। उन्होंने कहा, "यह ध्यान भटकाने की भाजपा की रणनीतियों में से एक है।" पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत के मुख्य मुद्दे- कुछ ही लोगों के पास पैसा होना, अमीर-गरीब के बीच भारी असमानता, बड़े पैमाने पर बेरोजगारी, निचली जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आदिवासी समुदायों के प्रति पक्षपात से संबंधित हैं।

राहुल गांधी ने कहा, "अब, भाजपा इनका मुकाबला नहीं कर सकती तो चलिए, ‘श्रीमान बिधूड़ी से एक बयान दिलवा दें। आओ एक साथ मिलकर इस तरह चुनाव लड़े। चलो, इंडिया का नाम बदल दें’। यह सब ध्यान भटकाना है। हम इसे जानते हैं, हम इसे समझते हैं और हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे।" कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में किसी भी राज्य में जीत हासिल न करे, ये सवाल ही पैदा नहीं होता।

3 राज्यों में जीत का किया दावा

इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, "मैं कहूंगा कि अभी हम संभवत: तेलंगाना जीत रहे हैं। हम निश्चित तौर पर मध्य प्रदेश जीत रहे हैं। हम निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं। राजस्थान में बहुत करीबी मुकाबला है और हमें लगता है कि हम जीत जाएंगे। ऐसा ही लग भी रहा है और वैसे BJP भी अंदर खाने में यही कह रही है।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में एक महत्वपूर्ण सबक सीखा है कि BJP ध्यान भटकाकर और हमें हमारी बात रखने से रोककर चुनाव जीतती है। इसलिए हमने अपनी बात प्रमुखता से रखकर चुनाव लड़ा।

राहुल ने कहा कि अगर आप तेलंगाना चुनाव देखें तो हम विमर्श को नियंत्रित कर रहे हैं जबकि BJP विमर्श में है ही नहीं। तेलंगाना में BJPका सफाया हो गया है। वह खत्म हो गई है। उन्होंने दावा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले वहां विमर्श तय कर रही है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर आप राजस्थान में लोगों से बात करेंगे कि सत्ता विरोधी लहर के लिहाज से क्या मुद्दा है तो वे आपको बताएंगे कि वे सरकार को पसंद करते हैं।

'महिला आरक्षण और परिसीमन के बीच कोई संबंध नहीं'

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि महिला आरक्षण विधेयक कल सुबह लागू हो सकता है। बस इतना कहना है लोकसभा और विधानसभाओं में 33 फीसदी सीटें आरक्षित होंगी। राहुल ने कहा कि महिला आरक्षण और जनगणना या महिला आरक्षण और परिसीमन के बीच कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार ने अदाणी मामले पर 'फाइनेंशियल टाइम्स' जैसे अखबारों में आई खबरों से ध्यान भटकाने के लिए विशेष सत्र का विचार रखा।

ये भी पढ़ें- Humans of Bombay ने कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर दायर किया मुकदमा, 'ह्यूमन्स ऑफ न्यूयॉर्क' का पोस्ट हुआ वायरल

कांग्रेस नेता ने कहा, "पहले वे इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की योजना बना रहे थे…लेकिन इसका काफी विरोध हुआ, उन्हें लगा कि लोगों को यह पसंद नहीं आएगा इसलिए इसे छोड़ दिया और फिर यह लेकर आए।" उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि महिलाओं को इस विधेयक का लाभ 10 साल बाद मिलेगा लेकिन कांग्रेस चाहती है कि अभी इसका फायदा मिले। इस सम्मेलन में राहुल ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मोटरसाइकिल पर अपनी हाल की यात्रा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि इससे वे भारत जोड़ो यात्रा को एक अलग तरीके से जारी रख पाए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।