ED Raids AAP MP Sanjeev Arora: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार (7 अक्टूबर) को पंजाब के जालंधर में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के आवास पर कथित धोखाधड़ी वाले भूमि लेनदेन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की। ED सूत्रों ने दावा किया कि अरोड़ा एक निजी व्यवसाय के मालिक हैं। अधिकारियों ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत छापे मारे जा रहे हैं। इनका संबंध जमीन धोखाधड़ी के एक मामले से जुड़ा हुआ है।